अरहर (तुअर) खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली प्रमुख दलहनी फसल है. भारत में अरहर को अरहर, तुअर, रेड ग्राम और पिजन के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, अरहर की खेती हमेशा से किसानों के लिए फायदे का सौदा रही है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार राज्य में अरहर की खेती से किसानों की आय बढ़ाने की तैयारी में है. कृषि विभाग ने खरीफ मौसम में अरहर प्रोत्साहन योजना बनाई है. 12 करोड़ 80 लाख की इस योजना में राज्य के 11 जिलों में खरीफ में अरहर की खेती कराई जाएगी. इसके लिए सरकार अरहर की खेती के लिए बीज खरीदने पर सब्सिडी दे रही है. आइए जानते हैं किसान कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ.
किसान को अरहर की खेती के लिए बीज पर 80 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा. एक किसान को अधिकतम दो एकड़ में अरहर की खेती के लिए 16 किलो बीज अनुदानित दर पर मिलेगा. वहीं, एक किलो बीज की कीमत 160 रुपये है. इसमें किसान को प्रति किलो 128 रुपये सब्सिडी मिलेगी. यानी किसान को प्रति किलो 32 रुपये की दर से कृषि विभाग के बीज निगम के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जाएगा.
अरहर प्रोत्साहन योजना दक्षिण बिहार के वैसे जिलों के लिए है, जहां उम्मीद से कम बारिश होती है. ऐसे में देर से धान की रोपनी वाले जिलों में किसानों को अरहर की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इससे अरहर उत्पादन से किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगी. अरहर प्रोत्साहन योजना में गया, जहानाबाद अरवल, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका और नालंदा जिला शामिल हैं. किसानों को 10 वर्ष से कम अवधि की अरहर फसल के प्रभेद (प्रमाणित बीज) उपलब्ध कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- PHOTOS: घर पर आसान तरीके से उगाएं स्ट्रॉबेरी, खरीदने का झंझट होगा खत्म
निर्धारित 11 जिलों में 10 हजार क्विंटल अरहर बीज किसानों को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. किसानों को प्रखंडों में लाइसेंस प्राप्त बीज विक्रेता के माध्यम से बीज दिलाया जाएगा. योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना है.
अरहर प्रोत्साहन योजना के तहत मुंगेर जिले के किसानों को 500 क्विंटल, गया 1500 क्विंटल, शेखपुरा 800 क्विंटल, जहानाबाद 800 क्विंटल, लखीसराय 500 क्विंटल, अरवल 400 क्विंटल, जमुई 900 क्विंटल, नवादा 1500 क्विंटल, बांका 900 क्विंटल, औरंगाबाद 1300 क्विंटल और नालंदा जिले को 900 क्विंटल बीज मिलेगा.
1. किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार के हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
2. आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
3. यहां जाने के बाद आप मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करें.
4. इसके बाद जिस चीज के लिए आवेदन करना है, उसके विकल्प पर क्लिक करें.
5. क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
6. इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
7. सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-