बाढ़ पीड़ित 4 लाख किसानों के खाते में 602 करोड़ रुपये ट्रांसफर, खाद्यान्न और बागवानी फसलों के नुकसान की भरपाई 

बाढ़ पीड़ित 4 लाख किसानों के खाते में 602 करोड़ रुपये ट्रांसफर, खाद्यान्न और बागवानी फसलों के नुकसान की भरपाई 

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लगभग 4 लाख लोगों के बैंक खातों में 602 करोड़ रुपये जमा किए हैं. बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने राज्य में विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए लगभग 1,600 टीमों को तैनात किया था.

बाढ़ राहत के रूप में 4 लाख लोगों के खातों में 602 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.बाढ़ राहत के रूप में 4 लाख लोगों के खातों में 602 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 26, 2024,
  • Updated Sep 26, 2024, 12:47 PM IST

आध्र प्रदेश के बारिश और बाढ़ प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को मुआवजा राशि खातों में भेज दी गई है. राज्य सरकार ने बाढ़ राहत के रूप में 4 लाख लोगों के खातों में 602 करोड़ रुपये जमा किए हैं. जबकि, सीएम राहत कोष में लोगों ने 400 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं. राज्य में बाढ़-बारिश से 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. जिन लोगों को किसी वजह से राहत राशि नहीं मिल सकी है उन्हें अगले कुछ दिनों में खाते में राशि जारी कर दी जाएगी. 

1600 टीमों ने किया नुकसान का आकलन 

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लगभग 4 लाख लोगों के बैंक खातों में 602 करोड़ रुपये जमा किए हैं. बाढ़ के बाद राज्य सरकार ने राज्य में विनाशकारी बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन के लिए लगभग 1,600 टीमों को तैनात किया था. टीमों ने तीन दिनों में अपना काम पूरा कर लिया, जिससे प्रभावित लोगों को मुआवजा देने में जल्दी हो सकी है. बयान में कहा गया है कि एक तकनीक बेस्ड सॉल्यूशन बनाया गया है. 4 लाख परिवारों के बैंक खाते का डेटा भी यूपीआई पोर्टल के माध्यम से इंटीग्रेट किया गया है, ताकि तुरंत भुगतान किया जा सके.

7600 करोड़ रुपये का नुकसान 

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 4 लाख लोगों के लिए बाढ़ राहत के रूप में 602 करोड़ रुपये सीधे खातों में जमा किए गए हैं. कुल नुकसान 7,600 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों का नुकसान भी शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष को 400 करोड़ रुपये का योगदान मिला है. यह किसी भी राज्य को मिले योगदान से कहीं अधिक है. 

खाद्यान्न और बागवानी फसलों को नुकसान 

एजेंसी के अनुसार आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य में 2 लाख हेक्टेयर से अधिक में खड़ी खरीफ फसलें चौपट हो गई हैं. जबकि, 20 हजार से अधिक हेक्टेयर क्षेत्र में बागवानी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कहा गया कि राज्य भर में मकान और मवेशियों के रूप में भी किसानों और ग्रामीणों को नुकसान हुआ है.  

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!