किसानों से मिले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, इस महीने से आधुनिक कृषि चौपाल शुरू करने का वादा

किसानों से मिले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, इस महीने से आधुनिक कृषि चौपाल शुरू करने का वादा

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हफ्ते के हर मंगलवार को किसानों से मुलाकात करने का नियम रखा है. इसी के तहत उन्होंने दिल्ली में किसानों और किसान संगठनों से मुलाकात की. इस मीटिंग में किसानों ने एमएसपी और आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया.

शिवराज सिंह चौहानशिवराज सिंह चौहान
ओम प्रकाश
  • New Delhi,
  • Oct 01, 2024,
  • Updated Oct 01, 2024, 12:58 PM IST

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक आज यानी मंगलवार को नई दिल्ली में किसानों से मुलाकात की. इस मुलाकात में किसानों ने खेती-बाड़ी से संबंधित कई मुद्दे उठाए. इसमें सबसे खास फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और आवारा पशुओं का मुद्दा रहा. किसानों से यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित आईसीएआर के पूसा परिसर में हुई. किसानों ने शिवराज सिंह चौहान से कहा कि कई फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा. आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया गया.

किसानों ने शिवराज सिंह चौहान से कहा कि कई फसलों का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा. इसी में आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया. बातचीत के क्रम में किसानों ने एमएसपी गारंटी का मुद्दा भी उठाया. यूपी के किसानों ने हल्दी की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की मांग की, ताकि किसानों का लाभ बढ़े.

किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या की वजह से किसान नाराज हैं. इसकी वजह से लोकसभा चुनाव में यूपी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नुकसान हुआ. किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि उनके लिए जो खाद आ रही है वो कंपनियों में जा रही है और किसानों को नकली बीज मिल रहा है. किसानों को इससे घाटा हो रहा है. जिला उद्यान अधिकारी अपने चहेते लोगों को बीज दे देते हैं.

खेती-बाड़ी व्यवस्था में सुधार

खेती-बाड़ी में व्यवस्था से जुड़े सुधारों पर कृषि मंत्री ने जोर दिया और कहा कि इस बारे में जिस तरह की तैयारी और काम करना होगा, वे करेंगे. अगर जरूरी होगा तो वे इसके लिए केंद्र और राज्य दोनों स्तर पर बात करेंगे. इसे लेकर किसानों की ओर से कुछ सुझाव मिले हैं, जिस पर कृषि मंत्री ने गौर करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: टमाटर पर लेट ब्लाइट और फल मक्खी कीट का हमला, सब्जी फसलों को ऐसे बचाएं किसान 

कृषि मंत्री ने कहा कि अगले हफ्ते रबी फसलों का सीजन शुरू होने वाला है. रबी फसल की बोवनी शुरू होने वाली है. अगले हफ्ते रबी फसलों की एमएसपी को लेकर विचार किया जाना है. किसानों ने लागत मूल्य को लेकर कुछ सुझाव दिए हैं जिस पर विचार किया जाएगा. फसल पद्धति बदल कर या अन्य किस उपाय से लागत मूल्य कम किया जा सकता है, इस पर विचार किया जाएगा.

रासायनिक खादों के इस्तेमाल को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि केमिकल फर्टिलाइज डालने की एक सीमा है, अगर उसका ध्यान नहीं रखआ तो धरती माता बीमार हो जाएगी. पहले धरती की मिट्टी में जिस तरह की नरमी होती थी, अब वैसी नहीं रही. केंचुए भी खत्म हो रहे हैं. अब केंचुआ दिखना ही बंद होने लगे. कीटनाशकों ने केंचुओं को खत्म कर दिया. पहले बरसात में केंचुआ घरों में घुसते थे. केंचुए पहले 40 फीट तक जमीन को पोली करते थे. उससे खाद बनती थी. इस तरह मित्र कीट अब खत्म हो रहे हैं. इससे आने वाला समय खराब साबित होगा. इसे देखते हुए किसान संगठन को धन्यवाद कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है.

फसल बीमा का दायरा बढ़ेगा

कृषि मंत्री ने कहा कि फसल बीमा का ढंग से प्रचार करेंगे. पहले से कवरेज बहुत ज्यादा बढ़ा है. लगभग 7 करोड़ किसान बीमा करवाते हैं, लेकिन संख्या देखें तो 12 करोड़ किसान हैं. छोटे किसान, विशेषकर सीमात और लघु किसान का ध्यान उस तरह नहीं जाता. इन किसानों के कवरेज पर भी जोर दिया जाएगा. गोवंश की रक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. गोवंश की रक्षा और गोवंश से फसलों की रक्षा, दोनों विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है.समाज के सहयोग के बिना सरकार इसे नहीं कर सकती. सरकार इसके लिए जागरुकता अभियान चलाएगी. गोशालाएं पशुओं की सुरक्षा नहीं रख सकतीं, इसलिए हमें फसलों की सुरक्षा के लिए किसी और उपाय पर ध्यान देना होगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि अक्टूबर महीने से हम आधुनिक कृषि चौपाल शुरू कर रहे हैं जिसमें टीवी के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा. इसमें टीवी पर वैज्ञानिक और किसान बैठेंगे. गांव में बैठे 100-200 किसान और वैज्ञानिक एक-दूसरे से चर्चा करेंगे, इसमें सवाल को प्रसारित किया जाएगा. धीरे-धीरे यह प्रोग्राम लोकप्रिय होगा. इसमें किसानों को आधुनिक कृषि की जानकारी देंगे. योजनाओं की भी जानकारी देंगे क्योंकि प्रचार-प्रसार के अभाव में कई चीजें नहीं हो पाती हैं.

ये भी पढ़ें: MP सरकार ने लू को प्राकृतिक आपदा में किया शामिल, मृतकों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा

कृषि मंत्री ने कहा, किसानों को अच्छा बीच कैसे मिले, इसका भी अभियान चलाएंगे. अच्छा बीज सुनिश्चित करने के लिए अगर कानून में भी सख्ती लाने की जरूरत पड़ी तो करेंगे. घटिया बीज बिकने की दशा में क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके लिए कानून को सख्त करेंगे.

मुलाकात की खास बातें

  1. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय किसान यूनियन संगठन (स्वतंत्र) से की मुलाकात.
  2. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का बयान- किसानों से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है.
  3. फसलों की लागत कम करने, लाभकारी मूल्य मिलने, फसलों को जलभराव से बचाने सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा.
  4. अधिक कीटनाशकों का उपयोग धरती के स्वास्थ्य को भी खराब कर रहा है, उसके समाधान पर चर्चा की.
  5. अच्छे बीज और अच्छे कीटनाटशक किसानों को मिले, इसके संबंध में भी विस्तार से हुई बातचीत.
  6. सरकारी योजनाओं की जानकारी सभी किसानों तक कैसे पहुंचे, इस पर भी विचार किया गया.
  7. पीएम फसल बीमा योजना और किसान क्रेडिट कार्ड पर भी की गई चर्चा.
  8. फैक्ट्री के दूषित पानी से कैसे निजात मिले और ट्रांसफार्मर जलने पर कैसे उसे कम समय में बदला जाए, इन विषयों पर भी सुझाव आए हैं.
  9. कृषि मंत्री ने कहा, ये चर्चा मेरे लिए बहुत उपयोगी है, क्योंकि किसानों की सेवा ही भगवान की पूजा है.
  10. राज्य सरकारों से संबंधित सुझाव राज्य सरकारों को भेजेंगे और समस्याओं के समाधान और सुझावों पर काम करेंगे.
  11. समस्याएं दिखने में छोटी लगती है, उनका समाधान हो जाएं तो किसानों की 10 से 20% आमदनी बढ़ सकती है.
  12. कई व्यवहारिक समस्याएं किसानों ने सामने रखी है.

 

MORE NEWS

Read more!