अगले 3 माह तक आधार अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी, UIDAI ने फ्री सर्विस की डेडलाइन बढ़ाई 

अगले 3 माह तक आधार अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी, UIDAI ने फ्री सर्विस की डेडलाइन बढ़ाई 

नागरिकों के आधार की जानकारी अपडेट रखने और यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लगातार सख्ती बरत रहा है और नागरिकों को राहत देने के लिए मुफ्त आधार अपडेट सेवा जारी रखे है. आधार प्राधिकरण के अनुसार ऑनलाइन मुफ्त आधार अपडेट करने की समयसीमा को अगले 3 माह के लिए बढ़ा दिया गया है.

Aadhaar update free deadline extendAadhaar update free deadline extend
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 18, 2023,
  • Updated Dec 18, 2023, 11:24 AM IST

नागरिकों के आधार की जानकारी अपडेट रखने और यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) लगातार सख्ती बरत रहा है और नागरिकों को राहत देने के लिए मुफ्त अपडेट सेवा जारी रखे है. आधार प्राधिकरण के अनुसार ऑनलाइन मुफ्त आधार अपडेट करने की समयसीमा को अगले 3 माह के लिए बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब है कि नागरिकों को ऑनलाइन आधार की डिटेल्स अपडेट करने या डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. 

अगर अपने आधार की डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट (Aadhaar Free Update) करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार प्राधिकरण ने अपने यूजर्स को दी जा रही मुफ्त सेवा को बढ़ा दिया है. आधार प्राधिकरण के अनुसार अब आधार यूजर्स 14 मार्च 2024 तक ऑनलाइन अपनी आधार डिटेल्स को अपडेट कर सकेंगे. इससे पहले डेडलाइन 14 दिसंबर को खत्म हो गई थी. 

10 साल पहले जारी आधार की डिटेल्स अपडेट करना जरूरी 

आधार प्राधिकरण ऑनलाइन मुफ्त आधार डिटेल्स अपडेट करने के लिए 15 मार्च 2023 से सुविधा दे रहा है. अब तक लगातार हर तीसरे माह में यह सेवा जारी रखने के लिए समयसीमा को बढ़ाया जा रहा है. आधार प्राधिकरण ने नागरिकों से आधार पर उनकी जानकारी को फिर से वेरीफाई करने के लिए पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण को अपलोड करने का आग्रह किया है. ऐसे में 10 साल से अधिक समय पहले जारी किए गए आधार की डिटेल्स को अपडेट करना जरूरी है. 

14 मार्च 2024 तक मुफ्त आधार अपडेट करने का मौका 

आधार प्राधिकरण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि लाखों आधार धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए UIDAI ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा 14 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है.यह सेवा केवल #myAadhaar पोर्टल पर निःशुल्क है. मुफ्त सेवा के जरिए यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

आधार केद्रों पर शुल्क देना होगा 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आधार में मुफ्त दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर मिलेगी. यानी ऑनलाइन ही आधार को मुफ्त अपडेट किया जा सकेगा. जबकि, भौतिक आधार केंद्रों पर 50 रुपये का शुल्क पहले की तरह लागू है.

ये भी पढ़ें - Train Ticket Refund: ट्रेन छूट गई तो ऐसे कैंसिल कराना होगा टिकट, IRCTC से तुरंत मिलेगा रिफंड, जान लीजिए नियम

ऑनलाइन आधार अपडेट कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने आधार नंबर का उपयोग करके https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें.
  • अब 'डॉक्यूमेंट अपडेट' पर क्लिक करें और आधार यूजर की डिटेल्स देखें.
  • इसके बाद डिटेल्स को वेरीफाई करें, सही होने पर अगले हाइपर-लिंक पर क्लिक करें.
  • ड्रॉपडाउन लिस्ट से प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट को चुनें.
  • अब उसके सर्टिफिकेट को अपडेट करने के लिए कॉपी अपलोड करें.

 

MORE NEWS

Read more!