बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. यहां पर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. इससे उन्हें अच्छी कमाई हो जाती है. लेकिन इन दिनों सरकार राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए वह किसानों को बंपर सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार का मानना है कि राज्य में अंडे और चिकन की मांग में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने पर किसानों को अच्छा मुनाफा होगा. साथ ही छोटे स्तर पर रोजगार भी उत्पन्न होगा.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना चला रही है. इस योजना के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म खोलने पर सब्सिडी दी जाती है. खास बात यह है कि सब्सिडी का लाभ 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा. यानी जो किसान सब्सिडी के लिए पहले अप्लाई करेंगे, उन्हें ही सब्सिडी का लाभ मिलेगा. खास बात यह है कि आवेदन कर्ता को मान्यता प्राप्त संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षित होना चाहिए. क्योंकि मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्रशिक्षित आवेदकों को ही सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Tur Dal Price: बाजार से सस्ती तूर दाल बेच रही सरकार, ऑनलाइन बुकिंग पर गिफ्ट की भी है सुविधा
योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 50 फीसदी और सामान्य जाति वाले को 30 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन लिंक खुलने के 21 दिनों के अंदर ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अगर किसान सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें पशुपालन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/ahd/ पर जाना होगा. इसके बाद बताए गए प्रोसेस के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय सारी जानकारियां सही-सही भरें. गलत जानकारी देने पर आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बदला मौसम, पहाड़ी इलाकों में भी हुई बर्फबारी