Kisan Samman Nidhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में शुक्रवार, 13 दिसंबर को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में प्रदेश के किसानों को अलग-अलग सौगातें देंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा प्रदेश के 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त के रूप में 700 करोड़ से अधिक की राशि का सीधा ट्रांसफर करेंगे.
वहीं, 15 हजार 983 किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक, 17 हजार से अधिक किसानों को फार्म पौंड, पाइपलाइन, तारबंदी, डिग्गी निर्माण, कृषि यंत्र, जैविक खाद सहित अलग-अलग कार्यों के लिए 74 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और सोलर पंप लगाने के लिए 80 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फुल प्रूफ ऑर्गेनिक खेती के लिए कितनी खाद और जीवामृत डालें? समझिए पूरा गणित
इसी प्रकार, प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 5 रुपए प्रति लीटर के आधार पर 200 करोड़ रुपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाएगी. साथ ही, कृषि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृषि फैकल्टी में अध्ययनरत 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि भी डीबीटी की जाएगी.
शर्मा इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊंट संरक्षण एवं विकास मिशन व 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन उपलब्ध करवाने के काम का शुभारंभ भी करेंगे. साथ ही, 200 नए बल्क मिल्क कूलर्स, एक हजार नए दूध संकलन केंद्रों की भी शुरुआत की जाएगी. इसके अतिरिक्त गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 20 हजार गोपालकों को 1 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त लो दिया जाएगा.
कार्यक्रम में 15 हजार किसानों को पीएम कुसुम-बी योजना के तहत सोलर पंप के लिए 300 करोड़ रुपये के अनुदान और ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्माण की पहली किस्त के 10 करोड़ रुपए की स्वीकृतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, सीकर जिले से एग्रीस्टेक के माध्यम से किसानों का पंजीकरण और ऑनलाइन माध्यम से सीमाज्ञान के आवेदन और सहमति विभाजन नामांतरण प्रक्रिया का प्रारंभ किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि इस समारोह में किसानों को अनेक लाभकारी योजनाओं और सुविधाओं की सौगातें दी जाएंगी. इनमें किसानों को 1.15 लाख हेक्टेयर भूमि ड्रिप-स्प्रिंकलर और माइक्रो इरिगेशन द्वारा कवर करना, ड्रिप-स्प्रिंकलर उपकरणों पर 9000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक का अनुदान, 600 से अधिक किसान मेला और कार्यशाला का आयोजन, 500 नए कृषि विज्ञान केंद्र, 1000 जैविक उत्पाद स्टॉल, 1200 नई फसल परीक्षण परियोजनाएं, 1000 हेक्टेयर में पौधारोपण, 22 नई कृषि मंडियों की शुरुआत जैसे देसी देसी और किसान कल्याणकारी कदम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: खेती ही हमें दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी, कृषि मंत्री बोले- कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने क्षेत्र के किसानों और आमजन से 13 दिसंबर को अजमेर के कायड़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया है. यह सम्मेलन योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा. भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह सम्मेलन किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का एक बड़ा मंच साबित होगा.