झारखंड सरकार राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसके तहत किसानों की लोन माफी भी की जा रही है ताकि किसानों के आर्थित बोझ को कम किया जा सके. झारखंड कृषि ऋण माफी योजना भी एक ऐसी ही योजना है. इसके जरिए झारखंड के इन किसानों का लोन माफ किया जा रहा है जिन्होंने कृषि लोन लिया है. पहले इस योजना के तहत सिर्फ उन किसानों का लोन माफ किया जाता था जिन किसानों ने 50 हजार रुपये तक का लोन लिया है. पर हाल ही में पेश किए गए झारखंड सरकार के बजट में यह प्रावधान लाया गया है कि अब उन किसानों का भी लोन माफ किया जाएगा, जिन किसानों ने दो लाख रुपये तक का लोन लिया है.
राज्य के बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन किया है. पर उन्हें यह पता नहीं चल पाता है कि उनका लोन माफ हुआ है या नहीं. इसलिए इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अगर आपने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के लिए आवेदन किया है तो किस प्रकार अपने स्टेट्स की जांच कर सकते हैं. स्टेटस की चांज करने का बेहद आसान तरीका है. बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आप खुद से भी इसकी जांच कर सकते हैं या प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः अब किसानों का दो लाख रुपए तक का लोन होगा माफ, इस तरह उठाएं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ
ये भी पढ़ेंः PM Kisan: इन वजहों से आपके खाते में नहीं आई 16वीं किस्त, यहां शिकायत करने पर तुरंत होगी सुनवाई!
गौरतलब है कि राज्य में तक चार लाख 69 हजार 495 किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल चुका है. राज्य सरकार की तरफ से कृषि ऋण माफी योजना के तहत किसानों के हिस्से की राशि का भुगतान कर दिया है. इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिल रहा है जिन किसानों ने 31 मार्च 2020 तक किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लिया है. कुछ समय पहले तक सरकार केवल उन किसानों का लोन माफ कर रही थी जिन्होंने 50 हजार रुपये तक का लोन लिया है. पर अब उन किसानों का लोन माफ किया जा रहा है जिन्होंने दो लाख रुपये तक का लोन लिया है.