अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं झारखंड के किसान, ये है सबसे आसान तरीक़ा

अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं झारखंड के किसान, ये है सबसे आसान तरीक़ा

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की योजना की शुरुआत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की तरफ से की गई थी. देश के सभी किसान इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, जिन किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ मिल रहा है, वैसे किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

क‍िसान तक
  • Ranchi,
  • Feb 23, 2024,
  • Updated Feb 23, 2024, 12:44 PM IST

झारखंड के छोटे और सीमांत किसानों की संख्या अधिक है. इनके पास छोटी जोत की जमीन होती है. साथ ही इनके पास खेती करने के लिए पूंजी का भी आभाव होता है. ऐसे किसानों को खेती करने के लिए परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार की तरफ से केसीसी योजना चलाई जाती है. योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. इससे किसानों को काफी राहत मिलती है, क्योंकि संमय पर खेती करने के लिए पैसे मिल जाते हैं. इसलिए किसानों के लिए यह जानना जरूरी होता है कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए किसान कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे की किस तरह से अपने मोबाइल से भी किसान लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की योजना की शुरुआत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की तरफ से की गई थी. देश के सभी किसान इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, जिन किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लाभ मिल रहा है वैसे किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार ने अब इस योजना के तहत पंजीकरण को बेहद आसान बना दिया है. अब किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने पर मात्र 15 दिनों के अदंर ही किसानों को क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. 

ये भी पढे़ेंः फसलों की ऑनलाइन बिक्री कैसे करें? कैसे कराएं इसका रजिस्ट्रेशन?

आइए अब जानते हैं कि आवेदन कैसे करें

  • योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले किसानों को उस बैंक के अधिकारिक साइट पर जामा होगा. जिस बैंक की तरफ से केसीसी की सुविधा की सविधा दी जाती है, ग्राहक मोबाइल के जरिए भी बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 
  • बैंक की वेबसाइट पर जाने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड के विकल्प को चुनना होगा. 
  • इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड जैसी जानकारी भरनी होगी.
  • इसके अलावा सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावजों को अपलोड करना पड़ेगा.
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इससे आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बेहद सस्ते दाम पर किसानों को पपीते के पौधे बांट रही है बिहार सरकार, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि इसके लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत होती है. क्योंकि इन दस्तावेजों को अपलोड किए बिना केसीसी लोन नहीं मिल सकेगा. इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन कागजातों को अपने पास रख लें.

  • खेती से संबंधित जमीन के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

 

MORE NEWS

Read more!