हिमाचल पशुपालन विभाग में 1000 पशु म‍ित्रों की होगी भर्ती, गोवंश चारे की सब्सिडी में भारी बढ़ोतरी

हिमाचल पशुपालन विभाग में 1000 पशु म‍ित्रों की होगी भर्ती, गोवंश चारे की सब्सिडी में भारी बढ़ोतरी

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट ने बीते दिन हुई बैठक में कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी है. इसमें सबसे पहली मंजूरी पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 1,000 पदों पर भर्तियों को दी गई है. वहीं, एक अन्‍य फैसले में गौशालाओं में गोवंश चारे की सब्सिडी में भारी बढ़ोतरी की गई है.

Himachal Cattle Fodder Subsidy IncreasedHimachal Cattle Fodder Subsidy Increased
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 11:29 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्‍होंने पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी. इस नीति के तहत पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 1,000 पदों पर भर्तियां होंगी. इसके अलावा एक बड़ा फैसला लेते हुए गोवंश के चारे पर खर्च होने वाली राशि में बढ़ोतरी की है. अब गौसदनों (गौशालाओं) में गोवंश के लिए चारे के लिए दी जाने वाली सब्सिडी में 500 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है. अब प्रति गोवंश पर सब्सिडी 700 रुपये की जगह 1200 रुपये प्रतिमाह मिलेगी.

कुल्‍लू के पशु चिकित्सालय का नाम बदला

बैठक में एक अन्‍य फैसले में कैबिनेट ने कुल्लू जिले के निरमंड विकास खंड में पशु चिकित्सा औषधालय सराहन का नाम बदलकर पशु चिकित्सा औषधालय बागा-सराहन करने की मंजूरी दी है. कैबि‍नेट ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ग्रीन अडॉप्शन योजना को मंजूरी दी है.

इस योजना के जरिए निजी उद्यमियों राज्य में क्षरित वन क्षेत्रों में कॉर्पोरेट सोशल रिस्‍पोन्सिबिल‍िटी (CSR) के तहत वृक्षारोपण करेंगे. वहीं, एक अन्‍य फैसले में कैबिनेट ने शिमला जिला में माता तारा देवी मंदिर के साथ लगते वन क्षेत्र को शिमला विकास योजना के तहत हरित क्षेत्र के अंतर्गत लाने का भी फैसला लिया है, ताकि इस क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित किया जा सके. 

हमीरपुर में बेसहारा पशुओं की समस्‍या पर ध्‍यान

इससे पहले सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला से वर्चुअली हमीरपुर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न चालू प्रोजेक्‍ट्स की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अफसरों को जिले में चल रहे प्रोजेक्‍ट्स में तेजी लाने के लिए कहा है, ताकि इन्‍हें समय से पूरा किया जा सके.

सीएम ने जिला प्रशासन को बेसहारा जानवरों से जुड़ी समस्या का समाधान करने और किसानों को राहत देने के लिए गौ-अभ्यारण्य के निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान करने के लिए कहा है. वहीं, अधिकारियों को नादौन ब्लॉक की ग्राम पंचायत हरेटा में 7 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इको टूरिज्म प्रोजेक्‍ट के काम में तेजी लाने के कहा है.

टूरिज्म प्रोजेक्‍ट के तहत होंगे ये काम

इस प्रोजेक्‍ट के तहत पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, घास के मैदान, नाइट कैपिंग के लिए ट्री हाउस, वॉकिंग और नेचर ट्रेल, कैफेटेरिया और चिल्ड्रन पार्क का विकास किया जाएगा. बैठक में ग्रामीण विकास और पंचयाती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह शिमला में उपस्थित थे और उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हमीरपुर से वर्चुअली जुड़े थे.

MORE NEWS

Read more!