भारत में तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण की वजह से लोगों को गांव की ताजी सब्जियों से वंचित होना पड़ रहा है. ऐसे में शहरों में रहने वाले लोग अब अपनी छतों पर ही गार्डनिंग करने लगे हैं. जिससे लोगों को ताजी सब्जी और फल खाने को मिल रहा है. अगर आपको भी खेती में रूची है और आपका छत खाली है और आप बिहार की राजधानी पटना में रहते हैं तो वहां रहने वाले लोगों के लिए बिहार सरकार ने एक खास तरह की योजना चलाई है, जिसका नाम छत पर बागवानी योजना है. इस योजना के तहत सरकार छत पर जैविक फल और सब्जी उगाने वाले को सब्सिडी की सुविधा मुहैया कराती. आइए जानते हैं कि ये योजना क्या है, कितनी सब्सिडी योजना के तहत दी जाती है और कैसे इस योजना का लाभ लिया जा सकता है.
राजधानी पटना में छत पर बागवानी करने वाले लोगों को छत पर बागवानी योजना के तहत लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है, जो लगभग 25000 हजार रुपये है. छत पर रोपण करने के लिए न अधिक मिट्टी की आवश्यकता होती है नहीं सिंचाई के लिए अधिक पानी की जरुरत होती है.
पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम, जैविक गार्डनिंग किट, फ्रूट बैग, राउंड स्पिनच ग्रोइंग बैग, फल के पौधे, सैंपलिंग ट्रे, खुरपी और ड्रिप सिस्टम के लिए ये सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के मकान के छत पर 300 वर्ग फुट का खुला स्थान होना चाहिए. तब ही वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Millet: यूपी में बढ़ेगा सांवा का संसार, कोदो की भी बढ़ेगी पूछ
छत पर उगाने वाले पौधों में अगर सब्जी की बात करें तो उसमें, बैंगन, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी और कद्दू आदि शामिल है. फल में, अमरूद, नींबू, पपीता, आम, अनार और अंजीर शामिल है तो वहीं औषधीय पौधे में, घृतकुमारी, करी पत्ता, वकासा, लेमन ग्रास और अश्वगंधा शामिल है.
इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को बिहार कृषि विभाग के आधिकारीक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. तो वहीं आनलाइन आवेदन करने के लिए इसके लिंक पर जाकर आवेदन कर लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वहीं इससे जुड़ी विशेष जानकारी के लिए लाभार्थी इससे संबंधित प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसमें दानापुर और पटना सदर प्रखंड का नंबर, 8084824296 है. वहीं फुलवारी शरीफ प्रखंड का नंबर, 8294196410 है. इस नंबर से संपर्क कर आप इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी ले सकते हैं.