जब कीचड़ से सनी सड़क पर लेटते हुए डीएम के ऑफिस में पहुंचा किसान...

जब कीचड़ से सनी सड़क पर लेटते हुए डीएम के ऑफिस में पहुंचा किसान...

मध्‍य प्रदेश के खण्‍डवा में एक किसान कीचड़ से सनी सड़क पर लेटकर कलेक्‍टर से गुहार लगाने के लिए उनके ऑफिस पहुंचा था. दरअसल यह किसान अपनी जमीन को दबंगो के अवैध कब्‍जे से छुड़ाने के लिए जब हर तरफ से हताश हो गया तो फिर उसे यह कदम उठाना पड़ा. कलेक्टर ने उसकी जमीन का सीमांकन तुरंत करने के निर्देश एसडीएम को दिए है. साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए एक हफ्ते का समय एसडीएम को दिया गया है.

मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों की लापरवाही से किसान हुआ मजबूर मध्‍य प्रदेश में अधिकारियों की लापरवाही से किसान हुआ मजबूर
जय नागड़ा
  • Khandwa ,
  • Aug 14, 2024,
  • Updated Aug 14, 2024, 12:23 PM IST

आपने किसी को मन्नत मानते हुए किसी तीर्थधाम या मंदिर जाने के लिए सड़क पर लेटकर जाते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन कलेक्टर साहब के दरबार में कोई ऐसे पहुंचे तो हैरत होनी ही है. मामला है मध्‍य प्रदेश के खण्‍डवा का जहां पर एक किसान कीचड़ से सनी सड़क पर लेटकर कलेक्‍टर से गुहार लगाने के लिए उनके ऑफिस पहुंचा था. दरअसल यह किसान अपनी जमीन को दबंगो के अवैध कब्‍जे से छुड़ाने के लिए जब हर तरफ से हताश हो गया तो फिर उसे यह कदम उठाना पड़ा. वह कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए ही जनसुनवाई में पहुंचा तो उसकी तरफ  सबका ध्यान गया. कलेक्टर ने उसके आवेदन पर उसे कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. 

एसडीएम ने अनसुनी की शिकायत 

खण्डवा के पास के गांव सहेजला का किसान श्याम कलेक्‍टर के ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. उसका कहना था कि उसकी जमीन पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्‍जा कर लिया है. किसान का कहना था कि उसने कई जगह गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. किसान श्‍याम की मानें तो एसडीएम के यहां भी उसके आवेदन पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब वह यह कदम उठाने पर मजबूर हो गया.

यह भी पढ़ें-किसानों के मुद्दों पर SKM 20 अगस्त को बैठक करेगी, MSP को लेकर गांव स्तर पर चलेगा अभियान  

विकलांग पिता को देख पसीजा दिल 

किसान श्‍याम एसडीएम ऑफिस से कलेक्टर के ऑफिस तक कीचड़ से पटी सड़क पर लेटते हुए पहुंचा था. उसकी हालत देखकर सभी चौंक गए और तब जाकर कहीं उसकी सुनवाई हो सकी. इस पूरी घटना पर किसान श्‍याम ने बताया, 'मैं सहेजला का रहने वाला हूं और मेरी जमीन पर दबंगो ने कब्‍जा कर लिया है. पटवारी ने उसे सरकारी कर दिया है. चार महीने से मेरी अप्‍लीकेशन एसडीएम के पास लगी है जिसे खारिज कर दिया गया. मेरे पास रजिस्ट्री है, नामांतरण है ,पावती है ,लेकिन पटवारी ने दबंगो के साथ मिलकर कब्‍जा करवा दिया. मैं अपने विकलांग पिता को भी साथ लेकर आया हूं.' 

यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्डर खुलते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दिल्ली कूच करेंगे किसान, आगे का पूरा प्लान तैयार

एक हफ्ते में मामला सुलझाने का आदेश 

किसान श्‍याम जब एसडीएम ऑफिस से थोड़ी ही दूर स्थित कलेक्टर ऑफिस तक लुढ़कते हुए सड़क पर निकले तो देखने वाले भी पसीज गए. उनके साथ उनके विकलांग पिता को देखकर लोगों का दिल भर आया. कलेक्टर ने उसकी जमीन का सीमांकन तुरंत करने के निर्देश एसडीएम को दिए है. साथ ही इस मामले को सुलझाने के लिए एक हफ्ते का समय एसडीएम को दिया गया है.

यह भी पढ़ें-राखी पर बहनों के खाते में आएंगे 1000 रुपये, जानें किसे मिलेगा लाभ

इस घटना पर डीएम अनूप कुमार ने कहा, 'एक किसान आया था उसकी जमीन के रकबे का सीमांकन नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर किसी ने कब्‍जा कर लिया है. इस पर मैंने एसडीएम को बता दिया है और अगले सात से आठ दिनों के अंदर उसका सीमांकन हो जायेगा.' उनका कहना था कि उनकी संज्ञान में यह मामला पहली बार आया है.

MORE NEWS

Read more!