जयराम रमेश ने पीएम फसल योजना को बताया असफल तो भड़के तेलंगाना के पूर्व मंत्री, कांग्रेस को बताया 'पाखंडी'  

जयराम रमेश ने पीएम फसल योजना को बताया असफल तो भड़के तेलंगाना के पूर्व मंत्री, कांग्रेस को बताया 'पाखंडी'  

तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के एक सीनियर लीडर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कांग्रेस को जमकर फटकारा है. पार्टी के नेता टी हरीश राव ने कांग्रेस से मांग की है के वह प्रधानमंत्री फसल योजना से जुड़ी कार्रवाई को जनता के सामने लाएं और उन्‍हें स्‍पष्‍ट करें. राव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने बीमा योजना को पूरी तरह से असफल करार दिया है.

तेलंगाना में किसानों के साथ धोखाधड़ी का खतरा तेलंगाना में किसानों के साथ धोखाधड़ी का खतरा
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jul 27, 2024,
  • Updated Jul 27, 2024, 6:10 PM IST

तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस के एक सीनियर लीडर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर कांग्रेस को जमकर फटकारा है. पार्टी के नेता टी हरीश राव ने कांग्रेस से मांग की है के वह प्रधानमंत्री फसल योजना से जुड़ी कार्रवाई को जनता के सामने लाएं और उन्‍हें स्‍पष्‍ट करें. राव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने बीमा योजना को पूरी तरह से असफल करार दिया है. राव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि एक तरफ से तो कांग्रेस की केंद्रीय नेतृत्‍व इसे असफल बता रहा है तो राज्‍य की सरकार इसमें शामिल होने को तैयार है. 

निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाती कांग्रेस 

टी हरीश राव ने कांग्रेस को अप्रत्‍यक्ष तौर पर पाखंड करने वाली पार्टी करार दिया है. उन्‍होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर लिखा कि एक तरफ तो कांग्रेस सांसद और सीनियर लीडर जयराम रमेश पीएम फसल बीमा योजना को असफल बता रहे हैं तो दूसरी ओर इसका प्रयोग निजी बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए भी किया गया है. हरीश राव ने लिखा, 'दिलचस्प बात यह है कि तेलंगाना में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार उसी योजना के लिए रेड कारपेट बिछा रही है और इसमें शामिल होने की कोशिश कर रही है.' 

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु के इस जिले में धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने की उठी मांग, इन गांवों के किसान हैं नाराज 

राज्‍य सरकार बनेगी योजना का हिस्‍सा 

साल 2024-25 के लिए आए नए बजट में, राज्य सरकार ने इस साल से पीएम फसल बीमा योजना में शामिल होने का संकल्प लिया हैं. इसके तहत प्रीमियम का किसान हिस्सा राज्य सरकार की तरफ से अदा किया जाएगा. राव ने आगे लिखा कि जब राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अडानी के हितैषी तौर पर बताकर उसकी आलोचना कर रहे थे तो उसी समय तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार उसी अडानी के साथ करोड़ों के सौदे कर रही थी. उन्होंने पूछा, 'कांग्रेस को साफ करना होगा कि कौन सही है, दिल्ली कांग्रेस या तेलंगाना कांग्रेस?' 

यह भी पढ़ें-मौसम की मनमानी से किसानों का न हो नुकसान, 31 जुलाई तक करा लें फसल का बीमा 

'कांग्रेस का पाखंड आया सामने'

हरीश राव ने कहा कि कांग्रेस का पाखंड पूरी तरह से सामने आ  गया है. जयराम रमेश ने इस साल की शुरुआत में आरोप लगाया था कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी सरकार मुख्य तौर पर अपने राजनीतिक समर्थकों को भुगतान जारी करके पीएम फसल बीमा योजना का राजनीतिक हथियार के तौर पर उपयोग कर रही है. उन्होंने भरोसा दिया था कि कांग्रेस पार्टी की किसान न्याय योजना एक नई और किसान हितैषी फसल बीमा योजना की गारंटी देती है. उनका कहना था कि इस योजना में फसल नुकसान के 30 दिनों के अंदर किसानों के बैंक खातों में सीधे भुगतान किया जाएगा. 

MORE NEWS

Read more!