सतना में किसानों के मुद्दे पर सियासी उबाल, विधायक ने रोका केंद्रीय कृषि मंत्री का काफिला

सतना में किसानों के मुद्दे पर सियासी उबाल, विधायक ने रोका केंद्रीय कृषि मंत्री का काफिला

सतना में कांग्रेस विधायक ने कृषि मंत्री का रास्ता रोक लिया और किसानों के मुद्दे पर विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस विधायक ने कृषि मंत्री से तीखे सवाल किए और किसानों की मांगें मानने की अपील की. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

congress protestcongress protest
क‍िसान तक
  • Satna,
  • Sep 11, 2025,
  • Updated Sep 11, 2025, 6:28 PM IST

मध्य प्रदेश के सतना में किसानों की खाद की समस्या ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना तब हुई जब शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे थे. कांग्रेस पार्टी ने किसानों की समस्याओं को उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर निशाना साधा.

खाद के लिए परेशान किसान

बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर से किसानों की खाद की तमाम खबरें सामने आई हैं. ताजा घटनाक्रम सतना से भी सामने आया जिसमें किसान कहीं खाद की लंबी लाइन में अपमानित हुआ तो कहीं बीजेपी विधायक के साने पीटा गया. इस मुद्दे को अब कांग्रेस नेताओं ने आड़े हाथों ले लिया है और आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में किसान खाद की भारी कमी का सामना कर रहे हैं. उनका कहना है कि अपनी जायज मांगों को उठाने वाले किसानों पर सरकार द्वारा बर्बरता की जा रही है और उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के विरोध में विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री के काफिले को रोककर उनसे किसानों की समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की.

कांग्रेस विधायक ने रोका कृषि मंत्री का रास्ता

कांग्रेस विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस विरोध के दौरान कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि "किसानों पर फर्जी मुकदमे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे." उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार ने किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए और खाद संकट का समाधान तुरंत नहीं किया, तो कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी. इस घटना ने सतना समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है. देखना यह होगा कि सरकार इस विरोध के बाद क्या कदम उठाती है और किसानों की समस्याओं का समाधान कैसे करती है.

आंदोलन करेगी कांग्रेस

विधायक कुशवाहा ने कहा, आज प्रदेशभर में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. यह सिर्फ सतना की बात नहीं है, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में किसान लाइन में लगे हैं, उन्हें खाद नहीं मिल रही है. सरकार किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर रही है, उन पर लाठीचार्ज कर रही है. यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक ने कहा, ​आज जब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां आए हैं, तो हमने सोचा कि क्यों न उन्हें रोका जाए और किसानों की समस्या से अवगत कराया जाए. हमने उनसे साफ कहा है कि अगर इन किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए गए और खाद का संकट जल्द से जल्द हल नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी. हम बड़ा आंदोलन करेंगे और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे.(वेंकटेश द्विवेदी का इनपुट)

MORE NEWS

Read more!