MGNREGA पर मोदी सरकार का मकसद वही जो काले कृषि कानूनों का था: राहुल गांधी

MGNREGA पर मोदी सरकार का मकसद वही जो काले कृषि कानूनों का था: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार MGNREGA को उसी सोच के तहत खत्म करना चाहती है, जैसे उसने तीन कृषि कानून लागू किए थे. राष्ट्रीय MGNREGA मजदूर सम्मेलन में उन्होंने मजदूरों से किसानों की तरह एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाने की अपील की और दावा किया कि एकता के दम पर मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में बहाल कराया जा सकता है.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 22, 2026,
  • Updated Jan 22, 2026, 4:58 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि MGNREGA को खत्म करने में मोदी सरकार के मकसद वही हैं जो "तीन काले कृषि कानूनों" को लाने में थे. उन्होंने मजदूरों से किसानों से सीख लेने और MGNREGA एक्ट को वापस लेने की मांग के लिए एकजुट होने का आग्रह किया.

कांग्रेस पार्टी के एक प्रोग्राम राष्ट्रीय MGNREGA मजदूर सम्मेलन को संबोधित करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि MGNREGA का कॉन्सेप्ट गरीबों को अधिकार देना था.

देश भर से मजदूरों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया, और अपने काम की जगहों से मुट्ठी भर मिट्टी लाए, जिसे गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में प्रतीकात्मक रूप से पौधों में डाला गया.

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का हमला

गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, "MGNREGA आंदोलन उन गरीब लोगों के लिए एक बड़ा मौका है जो संविधान और भारत के विचार में विश्वास करते हैं, कि अगर वे एक साथ खड़े होते हैं, तो (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी पीछे हट जाएंगे और MGNREGA फिर से शुरू हो जाएगा." इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल, साथ ही रचनात्मक कांग्रेस के चेयरपर्सन संदीप दीक्षित और अन्य लोग मौजूद थे.

गांधी ने आरोप लगाया, "इसके पीछे सोच यह थी कि काम की जरूरत वाला कोई भी व्यक्ति सम्मान के साथ काम मांग सके. MGNREGA सिस्टम के तीसरे स्तर - पंचायती राज सिस्टम के माध्यम से चलाया जाता था. MGNREGA में लोगों की आवाज, उनके अधिकार थे, गरीब लोगों को काम का अधिकार दिया गया था, एक ऐसा कॉन्सेप्ट जिसे नरेंद्र मोदी-बीजेपी अब खत्म करने की कोशिश कर रही है."

तीन कृषि कानूनों पर सरकार को घेरा

2020 में मोदी सरकार द्वारा लाए गए और अगले साल रद्द किए गए कृषि कानूनों को याद करते हुए, गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले बीजेपी ने किसानों पर हमला किया था. उन्होंने कहा, "मोदी सरकार किसानों के खिलाफ काले कानून लाई थी, जिसे किसान रोकने में कामयाब रहे. मुझे याद है, संसद में और सड़कों पर, किसानों के साथ मिलकर, हमने सरकार पर दबाव डाला और उन कानूनों को रद्द करवाया."

गांधी ने दावा किया कि सरकार ने किसानों के साथ जो कॉन्सेप्ट अपनाया था, वही अब वह मजदूरों के साथ करने की कोशिश कर रही है.

गांधी ने कहा कि विचार यह है कि दिल्ली में केंद्र सरकार तय करेगी कि किस राज्य को कितना पैसा भेजना है, और दावा किया कि बीजेपी शासित राज्यों को ज्यादा पैसा जाएगा और विपक्ष शासित राज्यों को कम. पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया, "केंद्र सरकार अकेले तय करेगी कि काम कब और कहां होगा, और एक मजदूर को कितनी मजदूरी मिलेगी. मजदूरों के अधिकार खत्म कर दिए गए हैं और जो मजदूरों को मिलता था, वह अब ठेकेदारों और नौकरशाही के पास जाएगा."

बीजेपी की नीतियां देश विरोधी: राहुल गांधी

गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सभी नीतियां देश की दौलत और संपत्ति को कुछ चुने हुए लोगों के हाथों में इकट्ठा करने के मकसद से हैं, और वही लोग इस देश को चलाएं.

उन्होंने कहा, "बीजेपी की विचारधारा यह है कि देश की सारी दौलत अमीरों के हाथों में चली जाए, ताकि गरीब, ज्यादातर दलित, ओबीसी और आदिवासी लोग, अडानी-अंबानी जैसे अमीर लोगों पर निर्भर हो जाएं और उनकी बात मानें और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो वे भूखे मर जाएं."

गांधी ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने कहा था कि बीजेपी संविधान पर हमला कर रही है. उन्होंने कहा, "कृषि कानून संविधान पर हमला थे, नोटबंदी भी थी, खराब GST भी. इस नए कानून का नाम क्या है....मुझे नहीं पता," इस पर दर्शकों में से कुछ ने VB-G RAM G का संक्षिप्त नाम बताया.

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि बीजेपी का मकसद संविधान, लोकतंत्र और "एक व्यक्ति-एक वोट" की अवधारणा को खत्म करना है.

किसानों ने मजदूरों को रास्ता दिखाया

गांधी ने आरोप लगाया, "ये लोग आजादी से पहले का भारत वापस लाना चाहते हैं, जहां एक राजा सब कुछ तय करता था, उसके पास सारी संपत्ति होती थी और वह अपनी मर्जी से सब कुछ करता था. उनका इरादा रुकने का नहीं है क्योंकि वे आधुनिक भारत की बनावट को बदलना चाहते हैं."

उन्होंने कहा, "उन्हें रोकने का सिर्फ एक ही तरीका है, किसानों ने मजदूरों को रास्ता दिखाया है. अगर हम सब मिलकर खड़े होते हैं, तो वे कायर लोग हैं...मैं उन्हें अच्छी तरह जानता हूं, वे कायर हैं और अगर हम साथ खड़े होते हैं, तो आप योजना का नाम और उसके तरीके तय कर सकते हैं. लेकिन एक कमी है और वह है एकता की."

उन्होंने कहा, "गरीब लोग साथ नहीं खड़े होते, लेकिन अब उन्हें खड़ा होना पड़ेगा. MGNREGA आंदोलन एक बड़ा मौका है कि जो गरीब लोग संविधान और भारत के विचार में विश्वास करते हैं, अगर वे साथ खड़े होते हैं, तो मोदी जी पीछे हट जाएंगे और MGNREGA फिर से शुरू हो जाएगा." कांग्रेस ने 10 जनवरी को UPA-काल के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) को खत्म करने के खिलाफ 45 दिन का देशव्यापी अभियान 'मनरेगा बचाओ संग्राम' शुरू किया.

विपक्षी पार्टी विकसित भारत - रोजगार आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) एक्ट को वापस लेने और MGNREGA को उसके मूल रूप में अधिकार-आधारित कानून के तौर पर बहाल करने, काम के अधिकार और पंचायतों के अधिकार की मांग कर रही है.

MORE NEWS

Read more!