गुजरात में किसानों को कपास का सही दाम दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी मैदान में उत्तर गई है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात के किसान सेल के अध्यक्ष राजू करपड़ा को बोटाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने राज्य सरकार समेत डीजीपी पर शाब्दिक प्रहार करते हुए रविवार शाम 5 बजे बोटाद में किसान महापंचायत का ऐलान करके किसानों के हक की लड़ाई लड़ने की घोषणा की है.
दरअसल, गुजरात के बोटाद मार्केटिंग यार्ड में किसानों को कपास के सही दाम नहीं मिल रही है, जिसकी शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के किसान सेल के अध्यक्ष राजू करपड़ा किसानों को कपास का सही दाम दिलाने के लिए बोटाद मार्केटिंग यार्ड पहुंचे थे, जिसके बाद मार्केटिंग यार्ड के चेयरमैन के समक्ष कुछ शर्तें रखी गई थीं. लेकिन शर्त पूरी नहीं हुई तो राजू करपड़ा ने मार्केटिंग यार्ड द्वारा किसानों के साथ लूट और शोषण किए जाने के आरोप के साथ धरने पर बैठे थे, जिसके बाद बोटाद पुलिस ने राजू करपड़ा को शनिवार को रात हिरासत में लेकर साथ में मौजूद किसानों को घर जाने के आदेश दिए थे.
आम आदमी पार्टी गुजरात के किसान सेल के अध्यक्ष राजू करपड़ा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी पुलिस द्वारा की गई. कार्यवाही पर आक्रोश व्यक्त करके सरकार और डीजीपी पर कड़े शब्दों में प्रहार करते हुए कहा, हमारे किसान सेल के अध्यक्ष ने किसानों को उनका हक और कपास का सही दाम दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी तो हिरासत में ले लिया गया. गुजरात के मार्केटिंग यार्ड में बीजेपी नेताओं द्वारा किसानों के साथ लूट मचाई जा रही है. पुलिस डराने धमकाने का काम कर रही है. लेकिन हम पुलिस की नाकाबंदी से डरेंगे नहीं, मुख्यमंत्री को कहता हूं की आपकी जिम्मेदारी किसानों को सही दाम दिलाने की है, ना की किसानों पर लाठीचार्ज करवाने की.
इशुदान गढ़वी ने कहा कि सरकार और पुलिस के रवैये को देखते हुए किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए रविवार शाम 5 बजे में बोटाद पहुंच रहा हूं. बोटाद में किसान महापंचायत करेंगे. मुख्यमंत्री चाहे जितनी पुलिस बोटाद में लगा ले हम डरेंगे नहीं. धारा 144 लगाई तो उसे तोड़कर किसानों के लिए उनकी लड़ाई लड़ेंगे. जरूरत पड़ी तो राज्य के सभी मार्केटिंग यार्ड में धरना दिए जायेंगे और अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया जाएगा.
ईशुदान गढ़वी ने गुजरात के डीजीपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सबको पता है की गुजरात बीजेपी के आशीर्वाद को आपको एक्सटेंशन मिल रहा है, पर आप बीजेपी की दलाली कम करे. आप बीजेपी के आशीर्वाद से एक्सटेंशन लेकर दूसरे एडीजीपी के हक तो मार ही रहे है लेकिन साथ में जनता की पिटाई भी करवा रहे है. इससे पहले मोडासा में सही दाम मांग रहे किसानों की हत्या तक हो चुकी है. बोटाद में किसान महापंचायत के दौरान 144 लगाई गई तो हम उसे किसानों के लिए तोड़ेंगे. पुलिसकर्मियों से भी कहूंगा कि आपके पिता-परिवार में किसान है, बीजेपी आपको भी लुट रही है पर आप सरकार का विरोध ना कर सके तो कोई बात नहीं पर बीजेपी का सपोर्ट ना करें.
बता दें की, कल आम आदमी पार्टी के किसान सेल के अध्यक्ष राज्य करपड़ा किसानों के समर्थन में मार्केटिंग यार्ड पहुंचे और चेयरमैन के सामने सही दम देने और कपास मार्केटिंग यार्ड में ही लेने के लिए अपनी बात रखी थी. लेकिन इसे लेकर लिखित में जवाब नहीं मिलने पर राजू करपड़ा और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाकर कहा था कि, किसानों को लूटा जा रहा है. कपास जो की 1300 रुपये के हिसाब से लेना था उसे 1150 रुपये के हिसाब से खरीदने का कहा जा रहा है. कपास भीगा है यह वजह बताकर सही दाम नहीं दिए जा रहे है. ऐसा ही चलता रहा तो किसानों के लिए लड़ेंगे और किसान मंडियों में जागृत हुए तो बीजेपी के नेताओं की मंडियों में चल रही लूट बंद हो जाएगी. (अतुल तिवारी की रिपोर्ट)