भारतीय खाद्य निगम (FCI) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 2 मई तक पंजाब में 1,09,18,885 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. यानी यह सूबा अब अपने टारगेट से बस कुछ ही दूर है. यहां पर इस बार 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. जो देश में सबसे अधिक है. पंजाब के बाद हरियाणा और मध्य प्रदेश बफर स्टॉक में सबसे ज्यादा गेहूं देते हैं. इस साल इन दोनों में भी रिकॉर्ड खरीद हो रही है. हरियाणा में 75 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है. इसके मुकाबले अब तक करीब 59 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई है.