राजस्थान में एक मई से मौसम खराब है. बरसात से किसानों की जायद की फसलों में नुकसान हुआ है. इसमें सब्जियों में भी नुकसान हुआ है. जयपुर के कल्याणुरा इलाके में हम ऐसे ही एक किसान के पास पहुंचे, जिसकी ककड़ी और करेली की फसल बारिश से खराब हो गई. बरसात से ककड़ी और करेले में लगे फूल झड़ गए. बैंगन में भी काफी नुकसान हो गया. आंधी बारिश से बैंगन गिर गए और पानी से कीड़े भी पड़ गए. आप भी देखिए हमारे संवाददाता माधव शर्मा की किसान से बातचीत.