किसान तक का इलेक्शन कारवां अलवर से पहुंच चुका है भरतपुर. ये क्षेत्र सरसों के लिए देशभर में जाना जाता है. राजस्थान देश में सबसे ज्यादा सरसों उगाने वाला राज्य है. इसीलिए आईसीएआर ने यहां सरसों अनुसंधान केन्द्र खोला है. जो बीते तीन दशकों से यहां और आसपास के क्षेत्र में सरसों पर रिसर्च का काम कर रहा है. संस्थान नए बीज, सरसों की किस्मों के बारे में काम करता है और उन्हें किसान तक पहुंचाता है. हमने संस्थान के पूरे काम को समझने के लिए यहां के प्रिसिंपल साइंटिस्ट विजयवीर सिंह से बात की. उन्होंने संस्थान में होने वाले कामों, रिसर्च और कई अन्य बातों को तफ्सील से बताया. देखिए ये वीडियो