राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) कल दिन में 11 बजे राजस्थान का बजट पेश करेंगे. इस बजट के बारे में खुद गहलोत सरकार कई दिनों से प्रचार करने में लगी है, जिससे तीन बातें साफ हो गईं है कि इस बार बहुत कुछ नया होगा. बचत, राहत और बढ़त की बात हो रही है. वहीं जहां एक तरफ महंगाई का मुद्दा बना हुआ है तो दूसरी तरफ सरकार (Rajasthan Government) राहत का दावा कर रही है. तो क्या वाकई में लोगों को इन सब चीजों की जरूत है.