अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर कृषि और डेयरी सेक्टर में खलबली मची है. अमेरिका चाहता है कि भारत अपने कृषि और डेयरी बाजार उसके लिए खोले, ताकि अमेरिकी एग्री प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में प्रवेश मिल सके. इसके लिए अमेरिका भारत पर दबाव भी बना रहा है. लेकिन मोदी सरकार फिलहाल इसके लिए तैयार नहीं है. जानें डेयरी किसानों से जुड़ा अहम मुद्दा एक्सपर्ट देवेंद्र शर्मा से.