पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त आने वाली है. इसकी 13 किस्तों में अब तक 2.4 लाख करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में पहुंच गए हैं. लेकिन पिछली दो किस्तों से लाभार्थी 11 करोड़ से घटकर आठ करोड़ के आसपास रह गए हैं. ऐसे में बहुत सारे लोगों को यह समझ में ही नहीं आ रहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्हें स्कीम से बाहर कर दिया गया. लाभार्थियों की सबसे ज्यादा कटौती लैंड रिकॉर्ड में गड़बड़ी और आयकरदाता होने की वजह से हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि उनके नाम पर तो कृषि योग्य जमीन है फिर भी उनका पैसा बंद कर दिया गया.