राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अब पीक पर हैं. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से चुनाव लड़ रहे हैं. वे पिछली बार भी यहां से जीते थे. इससे पहले 2013 में महज 339 वोट से हार गए थे. हालांकि साल 1998 से 2008 तक यह सीट कांग्रेस के खाते में जाती थी. किसान तक ने आमेर विधानसभा सीट के कई गांवों में जाकर लोगों से चर्चा की है. सुनिए लोगों की बात.