हाथरस पहुंचा किसान तक का इलेक्शन कारवां. हाथरस के गांव लाखनूं में किसानों ने बताई अपनी समस्याएं. आलू उगाने वाले किसानों को नहीं मिलता फसल का पूरा दाम. 50 किलो आलू उगाने में लगते हैं 500 रुपये, बिकने पर मिलते हैं 400 या 300 रुपये. ऑर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानों को नहीं मिलता बाजार और दाम. जंगली जानवर भी हैं फसल और किसानों के लिए समस्या. देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट