यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस घटना में 4-5 डिब्बे बेपटरी बताए जा रहे हैं. रेल दुर्घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत की सूचना है. 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर 40 सदस्यों की एक टीम तैनात है. 15 एंबुलेंस की सेवा ली जा रही है. अभी और भी मेडिकल टीम और एंबुलेंस की सुविधा बढ़ाई जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपरटरी हो गई. इसमें दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. लखनऊ के लिए 8957409292 और गोंडा के लिए 8957400965 नंबर जारी किए गए हैं.
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, "रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं..."
इस घटना की वजह से गोंडा रूट पर 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और 2 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. घटनास्थल पर पहुंचने वाले वरिष्ठ अधिकारियों की सूची में महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी शामिल हैं. रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें: कभी 5 रुपये दिहाड़ी कमाते थे अमरावती के रविंद्र मेटकर, आज हर दिन है 60,000 रुपये की कमाई
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के बेपटरी होने के कारण गोंडा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल यात्रियों की मदद और अन्य जानकारी के लिए रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं.
1. गोण्डा - 8957400965
2. लखनऊ - 8957409292
3. सीवान - 9026624251
4. छपरा - 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950
इस खंड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है.
- 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
- 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bird Flu: बर्ड फ्लू पर काबू पाने को ऐसे मजबूत होगा सर्विलांस सिस्टम, एक्सपर्ट ने बताया प्लान
इससे पहले 16 जुलाई को असम के डिब्रूगढ़ जिले में कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और एक कोच अलग हो गया था. यह घटना असम के डिब्रूगढ़ क्षेत्र के लाहोवाल और चौलखोवा के बीच हुई. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया था कि यह घटना लाहोवाल और चौलखोवा के बीच हुई.
>15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
>15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है.
>ट्रेन नं. 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 12557 सप्त क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर जंक्शन-अयोध्या कैंट-बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी लिए.
>ट्रेन नंबर 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 19038 अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
>ट्रेन नं. 13019 बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.