उत्तर प्रदेश के बांदा में बिजली व्यवस्था से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. सभी किसान जिले में चल रही खराब बिजली व्यवस्था से नाराज थे. किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारियों के बीच हड़कंप मंच गया. फिर अधिकारी किसानों के पास गए और किसानों को समझाकर उन्हें शांत कराया. किसानों का कहना है कि खरीफ सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही किसानों ने धान की रोपाई की शुरुआत कर दी है. पर खेतों में पानी नहीं होने कारण उन्हें सिंचाई करना पड़ रहा है. ऐसे में बिजली नहीं रहने के कारण किसानों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि बिजली कब आती है कब जाती है पता ही नहीं चलता है, इसके बाद गुस्से में आकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बिजली की कटौती से परेशान किसानों ने कई बाद तहसील ऑफिस में जाकर अधिकारियों से शिकायत की. पर ना ही किसी ने उनकी समस्याएं सुनी और ना ही किसी ने उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया. अपनी बातों को नहीं सुने जाने से नाराज किसानों में बिजली घर के बाहर धरना दिया. जिसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, तब जाकर किसान माने और अपना धरना खत्म किया. किसानों ने यह कहते हुए धरना समाप्त किया कि अगर एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो फिर आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः जड़िया धान के बारे में जानते हैं आप? इससे क्यों बचना चाहते हैं किसान?
जिले में किसान इन दिनों धान की खेती की तैयारी कर रहे हैं. किसान खेत में धान की बुवाई और रोपाई का कार्य कर रहे हैं. जिसके लिए पानी की जरूरत होती है. रोपाई के लिए खेत तैयार करने के लिए पानी की जरूरत होती है पर सिंचाई करने के लिए समय से किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. किसान लगातार अपने खेत में जले हुए ट्रांसफर्मर और बिजली के फॉल्ट की समस्या की शिकायत करते हैं, पर उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. विरोध प्रदर्शन में शामिल किसान पीसी पटेल ने बताया कि अफसरों द्वारा उनकी समस्या का निदान करना तो दूर की बात है, अधिकारी उनकी बात तक नहीं सुनते हैं.
ये भी पढ़ेंः किसानों की कपास फसल को बर्बाद नहीं कर पाएगा पिंक बॉलवर्म, ICAR की AI तकनीक से मिलेगा छुटकारा
पीसी पटेल ने आगे कहा कि इसके बाद बिजली की समस्या से परेशान किसानों ने अपनी बात सुनाने के लिए विरोध करने का तरीका अपनाने की सोची और बिजली घर में ही विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की. किसानों ने मांग करते हुए मुख्यमंत्री से कहा है कि जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान होना चाहिए. आज तक से बात करते हुए एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि बबेरू तहसील के कई किसान बिजली की समस्या को लेकर विरोध कर रहे थे. मौके पर SDM ने समझाकर उन्हें शांत किया. बिजली विभाग के अधिकारियों से जल्द किसानों के समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया है.