Special Train: गर्मी की छुट्टियों में नहीं होगी कंफर्म टिकट की कमी, रेलवे चलाएगा 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Special Train: गर्मी की छुट्टियों में नहीं होगी कंफर्म टिकट की कमी, रेलवे चलाएगा 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर उत्तर भारत की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष किराये पर 04 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.

स्पेशल ट्रेन
क‍िसान तक
  • Ahmedabad/Chandauli,
  • Apr 25, 2024,
  • Updated Apr 25, 2024, 4:50 PM IST

शादी के सीजन, गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए उत्तर भारत की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विशेष किराये पर 04 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. अगर आप आने वाले दिनों में इन रूटों पर सफर करने वाले हैं तो हम आपको इन ट्रेनों की पूरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. ट्रेनों में अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

ट्रेन संख्या 09029/09030

ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और 27 अप्रैल को 10.55 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09030 दानापुर-रतलाम स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09029 का बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, सूरत (आगमन 01.40 बजे/प्रस्थान 01.45 बजे), सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09115/09116

ट्रेन संख्या 09115 उधना-छपरा स्पेशल 25 अप्रैल को उधना से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09116 छपरा-उधना स्पेशल 26 अप्रैल को 23.00 बजे छपरा से रवाना होगी और 28 अप्रैल को 08.00 बजे उधना पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:- एक साथ तीन-चार बच्चे देती है ये भेड़, देश के इन 10 राज्यों में है सबसे अधिक डिमांड 

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 11.30 बजे/प्रस्थान 11.35 बजे), बारडोली (आगमन 11.50 बजे/प्रस्थान 11.55 बजे), नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09137/09138

ट्रेन संख्या 09137 वापी-भागलपुर स्पेशल 25 अप्रैल को 22.00 बजे वापी से रवाना होगी और 27 अप्रैल को 12.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09138 भागलपुर-रतलाम स्पेशल 27 अप्रैल को भागलपुर से 15.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे रतलाम पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन संख्या 09137 का वलसाड, उधना (आगमन 23.15 बजे/प्रस्थान 23.20 बजे), सूरत (आगमन 23.35 बजे/प्रस्थान 23.40 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09477/09478

ट्रेन संख्या 09477 साबरमती- पटना स्पेशल 25 अप्रैल को साबरमती से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और 27 अप्रैल को 08.30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09478 पटना-साबरमती स्पेशल 27 अप्रैल को पटना से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.40 बजे साबरमती पहुंचेगी.

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मेहसाणा, पालनपुर, अबू रोड, अजमेर, फालना, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09029, 09137 और 09477 की बुकिंग 25 अप्रैल से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और अन्य विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर उपलब्ध करवाई गई है. (अतुल तिवारी/उदय गुप्ता की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!