स्लीपर वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन लॉन्च करेगी रेलवे, इन रूट पर होगी शुरुआत

स्लीपर वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन लॉन्च करेगी रेलवे, इन रूट पर होगी शुरुआत

एसी और चेयर कार के बाद अब स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही कि स्लीपर कोच इसी साल से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है

Vande Bharat TrainVande Bharat Train
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 08, 2024,
  • Updated Feb 08, 2024, 6:10 PM IST

भारतीय रेलवे भारत में सफर का सबसे आरामदायक और लोकप्रिय माध्यम है. हर साल भारतीय रेलवे लाखों करोड़ों लोगों को अपने गंत्व्य स्थान तक पहुंचाता है. यही कारण है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए  नए नए तरीके अपनाता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी एक ऐसा ही उपाय है जो यात्रियों की यात्रा और अधिक सुगम और आरामदायक बनाने के लिए शुरू किया गया है. इस ट्रेन को सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था. हालांकि यह ट्रेन सुपर फास्ट ट्रेन है और इसमें एसी और चेयर कार कोच हैं. यह ट्रेन देश के कई शहरों को जोड़ती है. 

अब खबर यह मिल रही है कि एसी और चेयर कार के बाद अब स्लीपर कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही कि स्लीपर कोच इसी साल से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है और अप्रैल में इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. खबर यह भी है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए रुट का निर्धारण भी कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार इन स्लीपर ट्रेनों को राजधानी एक्सप्रेस के रुट पर चलाया जाएगा. सबसे पहले इस ट्रेन को दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुंबई रुट पर चलाया जाएगा. इस ट्रेन में एस और नॉन एसी दोनों की कोच होंगे. 

ये भी पढ़ेंः  Soybean Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में गिरा सोयाबीन का दाम, किसानों को प्रति किलो 18 रुपये का घाटा

160 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी रफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के जीएम से हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन इसी साल लॉन्च कर दिया जाएगा. इसके लिए 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण किया जाएगा. इसका निर्माण अलग-अलग कंसोर्टियम करेंगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार 160 किमो प्रतिघंटा की रहेगी. इसमें कुल 16-20 कोच रहेंगे. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हाई स्पीड ट्रेन के तौर पर तैयार किया गया है जो लंबी दूरी तय करने के लिए बनाई गई है. 

ये भी पढ़ेंः वैलेंटाइन वीक में कई गुना तक बढ़ जाती है गुलाबों की मांग, किसानों की कमाई में बंपर इजाफा

इस रुट पर होगा संचालन

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच लगाने जा रहा है, मार्च 2024 में ऐसी क्षमताओं वाली पहली 10 वंदे भारत ट्रेनें जोड़ी जाएंगी. इन ट्रेनों के लिए निर्धारित प्रारंभिक मार्ग, जिसमें दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा शामिल हैं. इस रूट में अप्रैल में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. शुरुआत में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनें दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा के बीच चलने की संभावना है और ये ट्रेनें राजधानी की तुलना में तेज चलेंगी. स्लीपर ट्रेनों के प्रोटोटाइप सभी तैयार हैं और उनमें एसी और गैर-एसी दोनों कोचों के लिए स्लीपिंग बर्थ शामिल होंगे. नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेनों में कोचों की संख्या लगभग 16-20 होगी.


 

MORE NEWS

Read more!