भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात रेमल के कारण केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगमन में देरी होने की संभावना नहीं है. 31 मई तक केरल में मॉनसून के आगमन के अपने भविष्यवाणी को बरकरार रखते हुए आईएमडी ने कहा कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक 106 प्रतिशत बारिश दर्ज की जाएगी. यह इस बार लंबे समय के लिए रहेगा. आईएमडी ने कहा कि जून के महीने में बारिश सामान्य रहेगी जो पूरे समय तक के लिए 90-108 प्रतिशत तक होगी. मॉनसून को लेकर दूसरे चरण के पूर्वानुमान को जारी करते हुए आईएमडी के प्रबंधंक महानिदेशक एम महापात्रा ने कहा कि इस बार बारिश अच्छी होगी.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद आए चक्रवाती तूफान रेमल के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. यह रविवार रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराया था. इस चक्रवाती तूफान ने पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश समेत असम में भारी तबाही पहुंचाई है. बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण लगभग 10 लोगों की मौत भी हो गई है. जबकि मध्य और दक्षिणी भारत में भी सामान्य से अधिक 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है. वही उत्तर भारत में सामान्य से अधिक 108 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है. इस क्षेत्र में बारिश के मौसम में सबसे अधिक खरीफ धान की खेती की जाती है.
ये भी पढ़ेंः नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में सबसे कम मॉनसूनी बारिश का अनुमान, IMD ने बताया देश के किन हिस्सों में होगी ज्यादा बारिश
महापात्रा ने कहा कि हालांकि देश के उत्तर पूर्वी इलाकों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. यहां पर पूरे खरीफ सीजन के दौरान 94 फीसदी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि देश के ऐसे इलाके हैं जहां बारिश के मौसम में सबसे अधिक खेती की जाती है. उन इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होन का अनुमान लगाया गया है जो 106 प्रतिशत तक जा सकता है. इन क्षेत्रों में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़ ओडिशा, झारखंड के कुछ हिस्से और तेतंलाना में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. पूर देश में मॉनसून के फैलाव को लेकर महापात्रा ने कहा कि एक सप्ताह पहले तक इसके सामान्य तरीके से सही समय तक आने का पूर्वानुमान लगाया गया था, पर यह और कई फैक्टर पर निर्भर करता है. हालांकि उत्तर भारत के कुछ इलाकों में भंयकर गर्मी पड़ रही है और सामान्य से कम बारिश अब तक हुई है. इन क्षेत्रों में मॉनसून पहुंचने में देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः Heatwave Alert: उत्तर से लेकर दक्षिण तक लू का अलर्ट, कहर से बचने के लिए सरकार ने दी ये हिदायत
उन्होंने कहा कि जितनी भी वैश्विक मौसम एजेंसियां हैं जो मौसम का पुर्वानुमान लगाती हैं, उन्होने इस बार भारत में अच्छी बारिश की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि अगस्त सितंबर के दौरान देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है. पर उन्होंने कहा कि भले ही देश के अन्य हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. लेकिन ओडिशा और झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में पड़ने वाले जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की जा सकती है.