गोंडा रेल हादसा: तेजी से चल रहा है ट्रैक की मरम्मत का काम, कई ट्रेनों के बदले रूट, कई कैंसिल

गोंडा रेल हादसा: तेजी से चल रहा है ट्रैक की मरम्मत का काम, कई ट्रेनों के बदले रूट, कई कैंसिल

गोण्डा स्टेशन से लगभग 19 किमी दूर चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 18 जुलाई को पटरी से डिरेल हो गई. जिसके बाद इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन बदल दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनों के बदला गया रूट.

गोंडा रेल हादसागोंडा रेल हादसा
उदय गुप्ता
  • Chandauli,
  • Jul 19, 2024,
  • Updated Jul 19, 2024, 12:24 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर गोण्डा स्टेशन से लगभग 19 किमी दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य किमी सं.-638/19 डाउन लाइन पर 18 जुलाई, 2024 को 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से डिरेल होने से इस रेलखण्ड पर रेल यातायात बाधित हो गया है. इस रूट को बहाल करने के लिए घटनास्थल पर रेस्टोरेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. 800 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी रेस्टोरेशन का काम कर रहे है. इसके बाद अप लाइन को 18 जुलाई, 2024 को 23.58 बजे डीजल फिट दिया गया था. रिलीफ मटेरियल के आवागमन और डाउन लाइन पर रेस्टोरेशन काम के लिए इस लाइन का ब्लॉक लिया गया है. अप लाइन को शीघ्र ही विद्युत लाइन के साथ फिट कर दिया जाएगा. रेल अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद डाउन लाइन को भी फिट कर दिया जाएगा.

तेजी से चल रहा मरम्मत का काम

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है. बहुत जल्द इस रूट को बहाल कर दिया जाएगा. वहीं, इस रूट से गुजरने वाले कई ट्रेनों को आज कैंसिल कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत, 20 घायल

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

>अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04260 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी कैंसिल है
>मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी कैंसिल है
>अयोध्या धाम से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर विशेष गाड़ी कैंसिल है
>मनकापुर से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 04241 मनकापुर-अयोध्या धाम विशेष गाड़ी कैंसिल है

इन ट्रेनों का हुआ रूट डाइवर्ट

>भागलपुर से 18 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी
>दरभंगा से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी
>कोच्चुवेली 17 जुलाई, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या धाम-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है

MORE NEWS

Read more!