AIIMS News: एम्स दिल्ली में धानुका वेटिंग हॉल हुआ लॉन्‍च, अब तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधा 

AIIMS News: एम्स दिल्ली में धानुका वेटिंग हॉल हुआ लॉन्‍च, अब तीमारदारों को मिलेगी बेहतर सुविधा 

Dhanuka Agritech: इस सुविधा को धानुका समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत तैयार किया गया है. इसमें कंप्‍लीट एयरकंडीशनिंग के साथ साफ टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा और लगभग 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यह जगह प्रतिदिन एम्स में आने वाले हजारों मरीजों और उनके परिजनों को सहूलियत देने के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है.

Dhanuka AgritechDhanuka Agritech
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jun 06, 2025,
  • Updated Jun 06, 2025, 5:15 PM IST

AIIMS News: भारत की अग्रणी एग्री इनपुट कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक आधुनिक वेटिंग हॉल ‘धानुका वेटिंग हॉल’ का उद्घाटन किया. 68,800 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला यह प्रतीक्षालय मरीजों और उनके साथ आने वाले परिजनों को बेहतर सुविधा और सम्मानजनक प्रतीक्षा वातावरण देने के उद्देश्य से बनाया गया है. इस अवसर पर एक दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन भी किया गया जिसका विषय था 'फसल सुरक्षा रसायन और कैंसर.' यह आयोजन धानुका एग्रीटेक, एम्स और पीएचडीसीसीआई की तरफ से मिलकर किया गया था. इसमें धानुका समूह के मानद अध्यक्ष डॉ. आर.जी. अग्रवाल, ऑर्किड फार्मा के प्रबंध निदेशक मनीष धानुका सहित कई वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद थे. 

1500 लोगों के बैठने की सुविधा 

इस सुविधा को धानुका समूह की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (CSR) के तहत तैयार किया गया है. इसमें कंप्‍लीट एयरकंडीशनिंग के साथ साफ टॉयलेट, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा और लगभग 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. यह जगह प्रतिदिन एम्स में आने वाले हजारों मरीजों और उनके परिजनों को सहूलियत देने के लिए खासतौर पर डिजाइन की गई है. इस हॉल का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया. उनके साथ इस मौके पर आयुष मंत्रालय में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास, भारत विकास परिषद के राष्‍ट्रीय संगठन सचिव सुरेश जैन और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष श्री हेमंत जैन की भी मौजूद थे. 

फसल रसायनों की सुरक्षा पर चर्चा 

इस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया जिन्होंने फसल सुरक्षा रसायनों के स्वास्थ्य पर असर को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण साझा किया. इटली के पडोवा विश्वविद्यालय अस्पताल के डॉ. एंजेलो मोरेटो, सिंगापुर के बायोमेडिकल एथिक्स केंद्र से डॉ. पीटर डी लोके, अमेरिका के डॉ. माइकल डोरसन और WHO के श्री ज्ञानेंद्र गोंगल ने फसल रसायनों की सुरक्षा और उनके कैंसर से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला. 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा, 'मैं धानुका समूह और डॉ. आर.जी. अग्रवाल का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने 6 करोड़ रुपये की लागत से 1500 सीटों वाला यह प्रतीक्षालय बनवाया. यह सिर्फ एक ढांचा नहीं, बल्कि उम्मीद और संवेदना का प्रतीक है। यह उन परिवारों के लिए है, जो किसी चमत्कार की आशा लेकर यहां आते हैं.' स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा,'विश्‍व पर्यावरण दिवस के दिन एम्स में इस वेटिंग हॉल का उद्घाटन गर्व की बात है. यह CSR की भावना का सजीव उदाहरण है, जो लोगों को सुविधा देने के साथ स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूत करता है.' 

सिर्फ कृषि तक सीमित नहीं रहना 

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन एमेरिटस डॉ. आर.जी. अग्रवाल ने कहा, 'हम सिर्फ कृषि क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहते. जब परिवार एम्स में उम्मीद के साथ बैठते हैं, तो उन्हें सम्मान और सहूलियत देना हमारा सामाजिक दायित्व है. हम वहां सेवा करना चाहते हैं, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो – चाहे वह खेत हो या अस्पताल.' इस पहल के माध्यम से धानुका समूह ने कृषि के दायरे से आगे बढ़ते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक बुनियादी ढांचे में योगदान देकर राष्‍ट्रीय कल्याण की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है.  साथ ही, संगोष्ठी ने फसल सुरक्षा रसायनों को लेकर फैली भ्रांतियों को भी साक्ष्यों के ज़रिये दूर करने का प्रयास किया. सेमिनार में विशेषज्ञों ने यह साफ किया कि अगर फसल सुरक्षा केमिकल्‍स का उपयोग निर्धारित नियमों और वैज्ञानिक मानकों के अनुसार किया जाए तो फिर उन्हें कैंसर जैसी बीमारियों के लिए जिम्‍मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!