दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है. आपको बता दें 2008 के बाद इसे फैसले को फिर से लिया गया है. इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने किसानों की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार ने किसानों के पक्ष में बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार ने आज कृषि भूमि के सर्कल रेट में बदलाव का फैसला किया है. 2008 के बाद 2023 में पहली बार ये फैसला लिया गया है. इससे दिल्ली के किसानों को काफी फायदा होगा.
आतिशी ने ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने दिल्ली के किसानों की जमीन के सर्कल रेट में बदलाव करने का फैसला किया है. सरकार ने इसे 15 वर्षों के लिए 53 लाख/एकड़ की तुलना में 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़/एकड़ करने का निर्णय लिया है. ताकि किसानों को उनकी जमीन का उचित मूल्य और मुआवजा मिल सके.
उधर, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के किसानों की लंबे समय से मांग थी कि उनकी कृषि भूमि की दरें बढ़ाई जाएं. कुछ साल पहले हमने इसे बढ़ाया भी था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे लागू नहीं किया जा सका. आज मुझे दिल्ली के मेरे सभी किसान भाइयों को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आपकी ये मांग पूरी हो गई है. आपका पुत्र सदैव आपके हित के लिए कार्य करेगा.
वर्तमान में किसानों को प्रति एकड़ 53 लाख रुपये सर्किल रेट मिल रहा था, जो स्थानीय रेट से काफी कम था. अब जमीन का अलग-अलग सर्किल रेट हो सकता है. दक्षिण और नई दिल्ली में अधिकतम 5 करोड़ प्रति एकड़ रखी गई है.
अन्य जिलों में सर्किल रेट 3 करोड़ और 2.5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ रखा गया है. वहीं, नॉर्थ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में सर्कल रेट 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Sarkari Scheme: सिंचाई यंत्र पर मिलेगी सब्सिडी, कल है आखिरी तारीख, जल्द करें आवेदन
दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने सर्कल रेट में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही आतिशी ने बताया कि नए सर्कल रेट की पूरी लिस्ट एलजी की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी.