हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और वर्तमान सिटिंग विधायक टी राजा सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीआरएस उम्मीदवार नंद किशोर व्यास को 17 राउंड की मतगणना के बाद 21457 वोट से हराकर जीत का परचम लहराया है. टी राजा सिंह को कुल 80182 वोट मिले थे. जबकि, नंद किशोर व्यास को 58725 वोट पर ही संतोष करना पड़ा. शरुआत में लग रहा था कि इस मुस्लिम बहुल इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा, लेकिन टी राजा सिंह ने सभी पार्टियों का सपना चकनाचूर कर दिया और जीत कर फिर से विधानसभा पहुंच गए. कांग्रेस उम्मीदवार मोगिली सुनीता 6,265 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं.
गोशामहल तेलंगाना राज्य में एक विधानसभा/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है और हैदराबाद लोकसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. गोशामहल तेलंगाना के हैदराबाद जिले और ग्रेटर हैदराबाद क्षेत्र में आता है. इसे शहरी सीट की श्रेणी में रखा गया है. सीट पर कुल 2,25,444 मतदाता हैं, जिनमें 1,19,527 पुरुष मतदाता और 1,05,880 महिला मतदाता शामिल हैं. 2018 के तेलंगाना चुनाव में गोशामहल में 58.61% मतदान हुआ.
2014 में 55.37% मतदान हुआ था. 2014 में बीजेपी के टी राजा सिंह ने 46,793 (29.52%) के अंतर से सीट जीती थी. टी राजा सिंह को कुल मतदान का 58.51% वोट मिले. 2014 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी BJP ने हैदराबाद संसदीय/लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र में बढ़त बनाई. टी राजा सिंह तेलंगाना में BJP के सबसे बड़ा चेहरा हैं और उन्हें इस बार फिर गोशामहल से टिकट दिया गया. टिकट देने से पहले पार्टी ने पहले उनका निलंबन रद्द किया.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव में युवाओं की आवजा बनीं यह निर्दलीय उम्मीदवार, वायरल रील से आई थीं लाइमलाइट में
गोशामहल में उत्तर भारत से आए बड़ी संख्या में हिंदू प्रवासी आबादी है, जिनमें लोधी समुदाय प्रमुख है. भारतीय जनता पार्टी से टी राजा सिंह निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह 2014 में पहली बार चुने गए और 2018 में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुने गए. 2008 से पहले निर्वाचन क्षेत्र महाराज गंज था और इसके विधायक BJP के प्रेम सिंह राठौड़ थे.