Fish Farming: दूध के बाद अब जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहा है मछली पालन, ये खास मछली की जा रही पसंद

Fish Farming: दूध के बाद अब जम्मू-कश्मीर में बढ़ रहा है मछली पालन, ये खास मछली की जा रही पसंद

जम्मू-कश्मीर मछली पालन विभाग का अनुमान है कि अगले पांच साल में विकास दर मौजूदा 3.28 फीसद से बढ़कर 40 फीसद तक होने की उम्मीद है. इस लक्ष्य को ही हासिल करने के लिए 2020 में विभाग ने जलीय कृषि क्षेत्र में लागत और लोन का प्रवाह बढ़ाने के लिए मछुआरों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत 78 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी गई. 

Bijnor Fish Farmer
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Mar 24, 2024,
  • Updated Mar 24, 2024, 2:24 PM IST

जम्मू-कश्मीर मछली पालन विभाग के मुताबिक साल 2019 के बाद से लगातार मछली उत्पादन में इजाफा हो रहा है. बीते चार साल में काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. खासतौर पर कश्मीर में मछली पालन तेजी से बढ़ रहा है. विभाग के आंकड़ों पर जाएं तो अकेले कश्मीर में ही मछली के उत्पादन में करीब छह हजार टन की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते राज्य का रेवेन्यू  भी बढ़ा है. जानकारों की मानें तो कश्मीर में इस वक्त खासतौर पर ट्राउट मछली बहुत पसंद की जा रही है. यही वजह है कि चार साल में ट्राउट का उत्पादन तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. 

एक ओर आंकड़े हैरान करने वाले हैं वहीं दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि दूध उत्पादन और भेड़ पालन में भी कश्मीर नई इबारत लिख रहा है. आज कश्मीर में भेड़ के मीट की करीब 50 फीसद जरूरत देश के दूसरे राज्य करते हैं. अच्छे दूध उत्पादन के लिए हाल ही में डेयरी मंत्रालय ने कश्मीर के कुछ पशुपालकों को सम्मानित भी किया था. 

ये भी पढ़ें: Luvas: इस राज्य में अब सड़कों पर नहीं घूमतीं गाय, लुवास की हाईटेक लैब ने निकाला रास्ता, पढ़ें डिटेल

598 से 1990 टन पर पहुंचा ट्राउट का उत्पादन 

मछली पालन विभाग के डायरेक्टर मोहम्मद फारुख डार का कहना है कि बीते वित्त वर्ष में राज्य को मछली पालन से 3.66 करोड़ रेवेन्यू मिला है. खासतौर पर ट्राउट मछली से ज्यादा रेवेन्यू‍ मिला है. अगर हम बीते चार साल की बात करें तो साल 2019 में कश्मीर में ट्राउट का 598 टन उत्पादन हुआ था. जबकि 2022-23 में यही आंकड़ा बढ़कर 1990 टन पर पहुंच गया. आगे भी इसके बढ़ने की उम्मीद है. क्योंकि ज्यादातर लोग ट्राउट का पालन कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं के चलते लोग मछली पालन में आ रहे हैं. खास बात ये है कि बीते चार साल में ही सरकारी मदद से 56 फीसद यानि 611 यूनिट ट्राउट की लगी है. अगर इसमे लोगों की प्राइवेट यूनिट भी जोड़ ली जाएं तो 1144 ट्राउट यूनिट संचालित हैं. 

रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम और बायोफ्लॉक से हो रहा उत्पादन

मोहम्मद डार ने बताया कि साल 2020-21 में पहली बार कश्मीर में रिसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस) और बायोफ्लॉक तकनीक का इस्तेमाल मछली पालन में किया गया था. जिसके चलते बीते तीन साल में ही प्राइवेट सेक्टर में 27 सफल बायोफ्लॉक और आठ आरएएस यूनिट लग चुकी हैं. डार ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर में खाद्य पदार्थ और रोजगार के चलते मछली पालन एक महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में उभरा है.

ये भी पढ़ें: Dairy: Ice Cream दूर करेगी कुपोषण की बीमारी, जल्द बाजार में आएगी NDRI की आइसक्रीम 

इसमे ट्राउट, कार्प संस्कृति और आधुनिक एकवाकल्च र टेक्नोलॉजी अहम रोल अदा कर रही है. इसमे एक अहम भूमिका साल 2020 से यूटी कैपेक्स और केंद्र की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) की भी है. ट्राउट का उत्पादन बढ़ने से राज्य में चार साल के अंदर फिश फीड मिल्स और ट्राउट सीड हैचरी की संख्या भी बढ़ी है. 
 

 

MORE NEWS

Read more!