Mann Ki Baat: डल झील में कमल ककड़ी से क‍िसानों को रहा मुनाफा, पीएम मोदी ने क‍िया जि‍क्र

Mann Ki Baat: डल झील में कमल ककड़ी से क‍िसानों को रहा मुनाफा, पीएम मोदी ने क‍िया जि‍क्र

पीएम मोदी नरेंद्र मोदी रविवार 26 मार्च 2023 को मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किए. कार्यक्रम में अपने संबोधम में पीएम मोदी ने व‍िशेष रूप से कृष‍ि से जुड़े कश्मीर के लोगों के प्रयासों का ज‍िक्र क‍िया.

पीएम मोदी ने की मन की बात
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Mar 26, 2023,
  • Updated Mar 26, 2023, 1:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अपने खास कार्यक्रम "मन की बात" कार्यक्रम से देश को संबोध‍ित क‍िया. मन की बात कार्यक्रम के 99 वें संस्करण में पीएम मोदी ने कश्मीर के क‍िसानों की व‍िशेष रूप से चर्चा की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में डल झील में कमल ककड़ी उगा कर मुनाफा कमा रहे क‍िसानों के साथ ही पारंपर‍िक फसलों की खेती छोड़ कर फूलों की खेती अपनाने वाले डोडा ज‍िले के क‍िसानों का व‍िशेष रूप से ज‍िक्र क‍िया. आइए जानते हैं क‍ि कमल ककड़ी से मुनाफा कमा रहे और लैवेंडर की खेती करने वाले क‍िसानों के ल‍िए पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में क्या कहा.

कश्मीर के क‍िसानों ने UAE भेजी कमल ककड़ी की खेप 

पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में कहा क‍ि श्रीनगर की डल झील पर्यटकों को गुलाबी कमल जहां काफी लुभाते हैं. वहीं ये कमल यहां के किसानों के आय का जरिया भी बन रहे हैं. कमल के तनों को स्थानीय रूप से नादरू कहा जाता है और कश्मीरी व्यंजनों का बहुत ही खास हिस्सा है. नादरू को कमल ककड़ी भी कहा जाता है. यह मुख्य रूप से श्रीनगर के डल झील में उगाई जाती है. जो यहां के किसानों के आजीविका का हिस्सा है. पीएम मोदी ने अपने मन की बात में बताया कि यहां के 250 किसान कड़ी मेहनत से FPO के तहत कमल ककड़ी की खेती कर रहे हैं. यहां के नादरू की मांग न सिर्फ भारत में है बल्कि अब इसकी मांग विदेशों में भी बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें:- योगी सरकार का दावा: यूपी में होने लगा है अब गन्ना और चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन

एम मोदी ने बताया कि कमल ककड़ी की दो खेप कुछ दिनों पहले यूनाइटेड अरब अमीरात भेजी गई है. इसके बढ़ते हुए डिमांड से यहां के किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है.

वादियों में महक रही लैवेंडर की खुशबू 

"मन की बात" कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का जिक्र किया. जहां करीब 2500 किसानों ने वहां की पारंपरिक मक्के की खेती को छोड़कर वादियों में खुशबूदार लैवेंडर की खेती शुरू की है. पीएम मोदी ने कहा क‍ि ये कदम वहां के किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. किसान वहां केंद्र सरकार की अरोमा मिशन योजना के तहत लैवेंडर के फूल की खेती कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि वहां के किसानों की यह कदम लैवेंडर की तरह ही सफलता की खुशबू फैला रहे हैं. इसकी खेती से किसानों की आय में भी बेहतर वृद्धि हो रही है और साथ ही उनकी कामयाबी की खुशबू दूर-दूर तक फैल रही है.

ये भी पढ़ें:-

MORE NEWS

Read more!