यूजीसी वेतनमान को लेकर PAU के शिक्षकों का विरोध, शिक्षकों ने दी कृषि वैज्ञानिकों की बात सुनने की सलाह

यूजीसी वेतनमान को लेकर PAU के शिक्षकों का विरोध, शिक्षकों ने दी कृषि वैज्ञानिकों की बात सुनने की सलाह

यूजीसी वेतनमान को लेकर पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) के शिक्षकों ने नाराजगी जाहिर की है. PAU के छापल हॉल के सामने एकत्रित हो कर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

 PAU के छापल हॉल के सामने एकत्रित होकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, फोटो: PAU PAU के छापल हॉल के सामने एकत्रित होकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, फोटो: PAU
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 22, 2023,
  • Updated Feb 22, 2023, 7:00 PM IST

यूजीसी वेतनमान की अधिसूचना में देरी होने के कारण पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) के शिक्षकों ने संबंधित विभागों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सभी शिक्षक PAU के छापल हॉल के सामने एकत्रित हो कर अपनी नाराजगी जाहिर की. विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पाउटा के अध्यक्ष डॉ एच एस किंगरा और सचिव डॉ मनदीप सिंह गिल ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ और जीएनडीयू अमृतसर के लिए वेतनमान की अधिसूचना में देरी की निंदा की. 

शिक्षकों ने दी कृषि वैज्ञानिकों की बात सुनने की सलाह

यूजीसी वेतनमान को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे शिक्षकों ने पंजाब सरकार के नीतियों की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें कृषि वैज्ञानिकों की आवाज सुननी चाहिए. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहे हैं. ये कृषि वैज्ञानिक भविष्य में भी कई छात्रों को वैज्ञानिक बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं सरकार को इनकी सलाह का पालन करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें Mustard: फरवरी में चढ़ता पारा सरसों के ल‍िए भी खतरनाक, दाने में कम होगा तेल!

सरकार से जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के शिक्षक ने  PAU के छापल हॉल के सामने जुड़ कर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षकों ने वेतनमान को लेकर नाराजगी जाहिर की है. डॉ दविंदर कौर और डॉ विक्रमजीत सिंह ने सरकार को 2022 में चुनावों से पहले आप द्वारा किए गए वादे को याद दिलाया और कहा सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है. डॉ केएस संघा और डॉ जी एस ढेरी ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द अधिसूचना जारी करने की अपील की इस आंदोलन में पीएयू के रिटायर्ड शिक्षकों ने भी समर्थन किया. 

MORE NEWS

Read more!