खरीफ सीजन शुरु होने से पहले उड़द, तुअर समेत खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. खरीफ सीजन 2023-24 में सरकार ने मूंग दाल का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़ाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले के बाद मीडिया को बताया कि कम महंगाई में सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. इसमें सबसे अहम सूरजमुखी के MSP में बढ़ोतरी से किसानों औऱ सरकार के बीच में चल रहे महाभारत पर विराम लग गया है. वहीं इस वर्ष कुल मिलाकर अच्छे अनाज का उत्पादन 330 मिलियन टन बढ़ा है.
जो पिछले साल से 4.5 लाख टन ज्यादा है. वहीं मूंग दाल के MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. पहले इसकी कीमत जहां 5,705 रुपये थी. वहीं अब यह बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली मूंगफली पर केंद्र सरकार ने 9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. वहीं धान के MSP में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. जिसकी कीमत अब 2,183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं सूरजमुखी के बीजऔर सोयाबीन के भी MSP में 6-7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए दलहन की फसलों पर जिसमें तुअर यानी अरहर, उड़द और मूंग दाल की MSP में बढ़ोतरी की है. जिसमें तुअर की दाल की MSP में 400 रुपये की प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. जो अब बढ़कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं तुअर दाल के अलावा उड़द के दाल की MSP को भी बढ़ाया गया है. कैबिनेट ने उड़द दाल की MSP में 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. जो अब बढ़कर 6950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं मूंग दाल की MSP 5,705 रुपये से बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.
खरीफ सीजन में की जाने वाली फसलों की खेती में सरकार द्वारा MSP बढ़ाए जाने पर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. साथ ही इससे खरीफ सीजन में दलहन सहित अन्य खरीफ सीजन में की जानें वाली फसलों की खेती का रकबा बढ़ेगा. वहीं सरकार का यह कदम किसानों के लिए अहम है.
ये भी पढ़ें:-