मोदी सरकार का किसानों को तोहफा... जानें कैब‍िनेट ने खरीफ सीजन की क‍िन फसलों की बढ़ाई MSP

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा... जानें कैब‍िनेट ने खरीफ सीजन की क‍िन फसलों की बढ़ाई MSP

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि कम महंगाई में सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. जहां खरीफ सीजन में दलहन समेत अन्य खरीफ फसलों की MSP को बढ़ाया गया है.

दलहन समेत खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी दलहन समेत खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jun 07, 2023,
  • Updated Jun 07, 2023, 4:46 PM IST

खरीफ सीजन शुरु होने से पहले उड़द, तुअर समेत खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. खरीफ सीजन 2023-24 में सरकार ने मूंग दाल का समर्थन मूल्य सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़ाया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने फैसले के बाद मीडिया को बताया कि कम महंगाई में सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है. इसमें सबसे अहम सूरजमुखी के MSP में बढ़ोतरी से किसानों औऱ सरकार के बीच में चल रहे महाभारत पर विराम लग गया है. वहीं इस वर्ष कुल मिलाकर अच्छे अनाज का उत्पादन 330 मिलियन टन बढ़ा है.

जो पिछले साल से 4.5 लाख टन ज्यादा है. वहीं मूंग दाल के MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. पहले इसकी कीमत जहां 5,705 रुपये थी. वहीं अब  यह बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. 

खरीफ सीजन की फसलों के MSP में बढ़ोतरी 

खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली मूंगफली पर केंद्र सरकार ने 9 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. वहीं धान के MSP में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. जिसकी कीमत अब 2,183 रुपये  प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं सूरजमुखी के बीजऔर सोयाबीन के भी MSP में 6-7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. 

खरीफ सीजन की फसलों पर नई MSP: GFX- Sandeep Bhardwaj

जानें दलहन फसलों पर कितनी बढ़ी MSP

केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए दलहन की फसलों पर जिसमें तुअर यानी अरहर, उड़द और मूंग दाल की MSP में बढ़ोतरी की है. जिसमें तुअर की दाल की MSP में 400 रुपये की प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. जो अब बढ़कर 7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं तुअर दाल के अलावा उड़द के दाल की MSP को भी बढ़ाया गया है. कैबिनेट ने उड़द दाल की MSP में 350 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. जो अब बढ़कर 6950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं मूंग दाल की MSP 5,705 रुपये से बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.

MSP में बढ़ोतरी से किसानों की बढ़ेगी आय

खरीफ सीजन में की जाने वाली फसलों की खेती में सरकार द्वारा MSP बढ़ाए जाने पर किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.  साथ ही इससे खरीफ सीजन में दलहन सहित अन्य खरीफ सीजन में की जानें वाली फसलों की खेती का रकबा बढ़ेगा. वहीं सरकार का यह कदम किसानों के लिए अहम है. 

 ये भी पढ़ें:-

MORE NEWS

Read more!