जैविक खेती करने वाले किसानों को एक लाख रुपए का इनाम, 10 दिसंबर तक करें आवेदन 

जैविक खेती करने वाले किसानों को एक लाख रुपए का इनाम, 10 दिसंबर तक करें आवेदन 

राजस्थान में जैविक खेती करने वाले तीन किसानों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. वहीं, जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिला स्तर पर जैविक खेती करने वाले किसानों के आवेदन पर विचार करके किसान का चयन करेगी.

जैविक खेतीजैविक खेती
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Nov 30, 2022,
  • Updated Nov 30, 2022, 2:33 PM IST

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी जैविक खेती को लेकर किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं. ज्यादा से ज्यादा किसान जैविक खेती से जुड़ें इसके लिए सब्सिडी भी दी जाती है. इसी कड़ी में जैविक खेती करने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार अवार्ड देने जा रही है. 

किसान जैविक उत्पादन करता हो 

वहीं, राजस्थान उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. गुगन राम मटोरिया के अनुसार, जो किसान पिछले पांच वर्षों से कृषि उद्यानिकी फसलों (agriculture horticulture crops) को जैविक तरीके से उत्पादन कर रहे हैं तथा कम से कम पिछले दो वर्षों से लगातार जैविक उत्पादों का प्रमाणिकरण (certification of organic products) करवा रहा हो, उन्हें इस जैविक अवार्ड के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.

किसानों को मिलेगी एक लाख रुपए की राशि 

राजस्थान सरकार की ओर से इस अवॉर्ड के लिए उत्कृष्ट तरीके से जैविक खेती करने वाले तीन किसानों का चयन किया जाएगा. वहीं, इन किसानों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी जिला स्तर पर जैविक खेती करने वाले किसानों  के आवेदन पर विचार करके किसान का चयन करेगी. वहीं, जैविक खेती करने वाले किसान इस पुरस्कार के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

जैविक खेती करने वाले किसान होंगे पात्र

जैविक खेती करने के लिए जिन किसानों ने अपने खेत मे वर्मी कम्पोस्ट इकाई बना रखा हो. इसके अलावा जैव कीटनाशक और जैव उर्वरक खुद ही बनाकर उचित फसल चक्र अपनाकर हरी खाद का उपयोग करते हों तथा जैविक खेती के क्षेत्र में कोई नवाचार कर जैविक उत्पादन लेते हों. साथ ही राजकीय/निजी प्रमाणीकरण संस्था से प्रमाणित हों वहीं किसान इस अवॉर्ड के लिए पात्र हैं.

जैविक खेती को बढ़ावा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेतों में लगातार रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा क्षमता दिन –प्रतिदिन कम होती जा रही है. यही कारण है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें जैविक खेती (Organic Farming) को बढ़ावा दे रही हैं. वहीं केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके अनुसार  जैविक खेती करने पर अनुदान दिया जाता है. साथ ही जैविक खेती के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्नत तरीके खेती करने के लिए किसानों को कई तरह के पुरस्कार भी दिए जाते हैं.

MORE NEWS

Read more!