राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय में 20 पशुपालकों को बकरी पालन की दी जाएगी ट्रेनिंग

राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय में 20 पशुपालकों को बकरी पालन की दी जाएगी ट्रेनिंग

राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत जैविक पशुधन उत्पाद तकनीक केन्द्र, राजुवास, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में उन्नत बकरी पालन और प्रबंधन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गाढ़वाला में आयोजित किया गया.

20 पशुपालकों को बकरी पालन पर दिया गया प्रशिक्षण20 पशुपालकों को बकरी पालन पर दिया गया प्रशिक्षण
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 17, 2023,
  • Updated Mar 17, 2023, 4:31 PM IST

राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत जैविक पशुधन उत्पाद तकनीक केन्द्र, राजुवास, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में उन्नत बकरी पालन और प्रबंधन के विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गाढ़वाला में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला के 20 पशुपालक शामिल हुए. उन 20 पशुपालकों में महिला पशुपालक भी शामिल हुईं. पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए जैविक पशुधन उत्पाद तकनीक केन्द्र के मुख्य अन्वेषक डॉ. विजय बिश्नोई ने कहा कि पशुपालक वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- किसानों से 70 लाख टन गेहूं खरीदेगी मध्यप्रदेश सरकार, 25 मार्च से शुरू होगी खरीद

प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन का आर्थिक महत्व, प्रमुख रोग और उससे जुड़े उपचार, बकरियों का आवास प्रबंधन, उनके टीकाकरण, कृमिनाशक, उन्नत पोषण और प्रमुख नस्लों के विषय पर विशेषज्ञ डॉ. नीरज शर्मा और डॉ. रवि रमन ने किसानों को व्याख्यान दिए. जैविक पशुपालन और जैविक बकरी पालन के नये आयाम से अवगत करवाया. साथ ही यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया.

ये भी पढ़ें:- कमॉडिटी के दाम में गिरावट की संभावना नहीं, मांग बढ़ने से कीमतों में भी आएगा उछाल

MORE NEWS

Read more!