बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने एग्रीकल्चर ऑफिसर और अन्य पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. योग्य और इच्छुक लोग बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कृषि विभाग के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 15 जनवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीपीएससी कृषि अधिकारी 2024 भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 1051 रिक्तियों को भरना है. भर्तियों का विवरण आप नीचे दिया गया है.
बीपीएससी कृषि अधिकारी 2024 भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
बीपीएससी कृषि अधिकारी 2024 (BPSC Agriculture Officer 2024) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले राज्य के एससी/एसटी वर्ग और पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा.