Ghazipur Mandi: गुजरात-महाराष्ट्र के मुर्गों की दिल्ली मंडी में एंट्री से मचा हड़कंप, जानें डिटेल

Ghazipur Mandi: गुजरात-महाराष्ट्र के मुर्गों की दिल्ली मंडी में एंट्री से मचा हड़कंप, जानें डिटेल

देश की सबसे बड़ी गाजीपुर मुर्गा मंडी, दिल्ली  गुजरात, महाराष्ट्र् और छत्तीरसगढ़ से आने वाले मुर्गों से परेशान है. दुकानदारों का आरोप है कि ऐसा होने से मुर्गों के दाम गिर रहे हैं और पंजाब, हरियाणा के पोल्ट्री फार्मर पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है.

ब्रायलर फार्म और नॉर्थ इंडिया ब्रायलर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट चरनजीत सिंह. ब्रायलर फार्म और नॉर्थ इंडिया ब्रायलर एसोसिएशन के प्रेसीडेंट चरनजीत सिंह.
नासि‍र हुसैन
  • नई दिल्ली,
  • Aug 14, 2023,
  • Updated Aug 14, 2023, 12:58 PM IST

गाजीपुर मुर्गा मंडी, दिल्लीं में बीते कुछ वक्त से हड़कंप मचा हुआ. मंडी के दुकानदारों में गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुर्गों की एंट्री को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. नॉर्थ इंडिया ब्रायलर प्रोड्यूसर एसोसिएशन इसके खिलाफ सड़क पर आ गई है. उसका आरोप है कि बाहर से सस्ता मुर्गा लाकर दिल्ली , पंजाब और हरियाणा का मुर्गा बाजार खराब किया जा रहा है. मौका मिलते ही मुर्गों की आठ से दस गाड़ियां गाजीपुर मंडी में मंगा ली जाती हैं. इसमे मंडी के कुछ दुकानदार, डीलर भी शामिल हैं. नॉर्थ के बाजार को खराब करने के लिए ये एक बड़ी मुर्गा कंपनी की साजिश है.  
  
गौरतलब रहे गाजीपुर मुर्गा मंडी देश की सबसे बड़ी ब्रॉयलर चिकन की मंडी है. यहीं से यूपी और राजस्थान तक मुर्गा सप्लाई होता है. अगर इस मंडी से हर रोज सप्लाई होने वाले मुर्गों के आंकड़े पर नजर डालें तो पांच लाख मुर्गों की बिक्री होती है. 

इसे भी पढ़ें: खतरे में है सी फूड एक्‍सपोर्ट का किंग झींगा, महज तीन साल में ही घट गया 20 फीसदी दाम 

गाजीपुर मंडी को खत्म करने की हो रही साजिश

नॉर्थ इंडिया ब्रायलर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष चरन जीत सिंह ने किसान तक को बताया कि सावन में भी गाजीपुर मंडी का बाजार अच्छा चल रहा था. पोल्ट्री  फार्मर को उसके मुर्गों के दाम भी ठीक-ठीक मिल रहे थे. जबकि सावन के चलते एक महीने के लिए चिकन बाजार बहुत सस्ता  हो जाता है. लेकिन बीते कुछ वक्त से मंडी के दुकानदार, डीलर और एक बड़ी कंपनी की साजिश के चलते गाजीपुर में नया खेल खेला जा रहा है. मंडी को खत्म करने की साजिश हो रही है. 

गुजरात, महाराषट्राा और छत्तीसगढ़ से मुर्गों की गाड़ियां मंगाई जा रही हैं. एक बार में आठ से दस गाड़ियां आ रही हैं. ये गाड़ियां तब मंडी में आती हैं जब यहां पोल्ट्री फार्मर को उसके मुर्गें के सही दाम मिल रहे होते हैं. इन तीनों राज्यों के मुकाबले मुर्गें की खपत गाजीपुर मंडी में ज्यादा है. ऐसे में गाड़ी आते ही मंडी वाले मुर्गें के दाम 10 से 15 रुपये किलो तक गिर जाते हैं.  

इसे भी पढ़ें: Potato Export: सब्जी ही नहीं उत्पादन और एक्सपोर्ट का भी 'राजा' है भारतीय आलू, पेरू से आया और करने लगा राज

16 अगस्त को ब्रॉयलर प्रोडयूसर एसोसिएशन सड़क पर करेगी प्रदर्शन 

चरनजीत सिंह का कहना है कि 16 अगस्त को गाजीपुर मंडी में खेले जा रहे इस खेल के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के पोल्ट्री फार्मर इस दिन सुबह मुरथल के पास जमा होंगे. वहां से प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर मंडी आएंगे. यहां सभी दुकानदारों से मुलाकात करेंगे. उन्हें समझाएंगे कि नजदीक में माल होते हुए दूसरे राज्यों  से माल मंगाना यहां के पोल्‍ट्री फार्मर को बर्बाद करने का काम करेगा. इसके लिए हाथ जोड़कर याचना की जाएगी. और अगर इसके बाद भी कोई दुकानदार नहीं मानता है तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

 

MORE NEWS

Read more!