kisan Andolan को लेकर सरकार भी कर रही पूरी तैयारी, देखें Photos

खबरें

kisan Andolan को लेकर सरकार भी कर रही पूरी तैयारी, देखें Photos

  • 1/7

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत खेती से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर दिल्ली को घेरने की तैयारी कर चुके हैं. किसानों ने ऐलान किया है कि वे केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी को 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू करेंगे. पंजाब-हरियाणा से किसान आंदोलन के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हरियाणा से लेकर दिल्ली तक की सीमाओं पर गश्त बढ़ा दी गई है.

  • 2/7

राजधानी दिल्ली में 2020-21 में किसानों का प्रदर्शन देखने को मिला, जो एक साल तक चला. इस आंदोलन के कारण दिल्लीवासियों को यातायात संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. 26 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई थी. यही वजह है कि सरकार इस बार ऐसा कुछ नहीं होने देना चाहती. किसानों को दिल्ली की सीमाओं से दूर रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा में भी कुछ ऐसा ही किया जा रहा है, ताकि किसानों के जत्थे को रोका जा सके.

  • 3/7

दिल्ली चलो मार्च को ध्यान में रखते हुए राजधानी दिल्ली को किले में तब्दील करने की योजना पर काम चल रहा है. हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सीमाओं पर नाकेबंदी बढ़ा दी गई है. साथ ही इन्हें बंद भी किया जा रहा है. 

  • 4/7

दिल्ली पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर धारा 144 लगा दी है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली को हरियाणा और यूपी से जोड़ने वाली तीनों प्रमुख सीमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

  • 5/7

गाजीपुर बॉर्डर इलाके में न सिर्फ सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बल्कि आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है. यहां दिल्ली पुलिस पहले से ही मौजूद है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने सिंघु बॉर्डर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. तीनों बॉर्डर पर कंक्रीट के अवरोधक, सड़क पर बिछाए गए नुकीले अवरोधक, क्रेन की मदद से कंटीले तार और बैरिकेड लगाए गए हैं. पूरे इलाके पर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है.

  • 6/7

इसी तरह की तैयारी हरियाणा और पंजाब की सीमा पर भी की गई है. अंबाला-कैथल बाईपास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अंबाला के पास शंभू में पंजाब से लगती सीमा सील कर दी गई है. किसानों को रोकने के लिए जींद और फतेहाबाद जिले की सीमाओं पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसानों को पुलिस बैरिकेड फांदने से रोकने के लिए घग्गर फ्लाईओवर पर सड़क के दोनों ओर लोहे की चादरें लगा दी गई हैं.

  • 7/7

पंजाब से लगी सीमा पर वाटर कैनन और दंगा रोधी वाहन तैनात किए गए हैं. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को नदी के रास्ते पंजाब से हरियाणा में आने से रोकने के लिए घग्गर नदी के तल की भी खुदाई की है. शांति भंग होने की आशंका के चलते हरियाणा सरकार ने 11 से 13 फरवरी तक सात जिलों - अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में मोबाइल इंटरनेट सेवा और मल्टीपल एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Latest Photo