MP-यूपी में गेहूं का मिल रहा तगड़ा दाम, कुछ मंडियों में MSP के नीचे पहुंची कीमतें, जानिए ताजा भाव

MP-यूपी में गेहूं का मिल रहा तगड़ा दाम, कुछ मंडियों में MSP के नीचे पहुंची कीमतें, जानिए ताजा भाव

प्रमुख रबी फसल गेहूं की कीमतें पिछले कुछ समय से आसमान छू रही हैं. मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी से काफी ऊपर चल रही है. वहीं, कुछ मंडिया ऐसी भी हैं, जहां भाव एमएसपी से नीचे चल रहा है. जानिए गेहूं का ताजा भाव...

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Feb 28, 2025,
  • Updated Feb 28, 2025, 5:39 PM IST

देशभर के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में चालू रबी सीजन सीजन में बंपर उपज होने का अनुमान है. वर्तमान समय में भी ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की कीमतें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) से बहुत ऊपर चल रही है. हालांकि, कुछ मंडियों में दाम एमएसपी से नीचे भी है. प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में शामिल मध्‍य प्रदेश में किसानों को उपज की काफी अच्‍छी कीमत मिल रही है. वहीं, 1 मार्च से उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि‍ वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल है. जानिए यूपी और एमपी की मंडियों में गेहूं का भाव…

MP की मंंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बदनावरमिल क्‍वालिटी300030003000
बदनावरअन्‍य2665 3090 2735  
भीकनगांवअन्‍य254430112764
देवासअन्‍य2030 30702790
गंजबासौदामालवा शक्ति304530453045
गुना 334043003505
जावरामिल क्‍वालिटी273027302730
जावराअन्‍य2531 3069 2800
मूंदीअन्‍य214529012500
बैरस‍ियामिल क्‍वालिटी20002949 2700
अंजदNA260026002600
महिदपुरNA201220122012
अशाेक नगरNA296542503500

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दादड़ा290030502980
अछनेरादड़ा298031103050
ऐट, जालौन दड़ा300030493020
अजुहादड़ा288029502930
अकबरपुरदड़ा225024002300
अलीगढ़दड़ा298030203000
इलाहाबाददड़ा297030503000
बस्‍तीदड़ा270029302880

दाम कम करने की कोशि‍श!

थोक मंडियों में ही गेहूं की कीमतें आसमान छू रही हैं. ऐसे में आम उपभोक्‍ता तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमतें और बढ़ रही हैं. ऐसे में सरकार गेहूं की कीमतों को कंट्रोल करने की कोशि‍श कर रही है. हाल ही में सरकार ने इसे लेकर कुछ कदम उठाए है. पहला यह कि सरकार ने OMSS के तहत साप्‍ताहि‍क ई-नीलामी में गेहूं की बिक्री की मात्रा बढ़ा दी. वहीं, गेहूं के स्‍टॉक को लेकर भी नई सीमाएं तय की है, ताकि व्‍यापारी वर्ग अध‍िक भंडारण न कर सके. वहीं, अब जल्‍द ही नई उपज बाजार पहुंचने से भी कीमतों पर थोड़ा असर पड़ने की संभावना है. हालांकि, अगर कीमतें थोड़ी कम होती भी हैं तो किसानों को इससे नुकसान नहीं होगा.

MORE NEWS

Read more!