Soybean Price: सोयाबीन के ग‍िरते दाम ने तोड़ी क‍िसानों की कमर, MSP से 2000 रुपये तक कम हुई कीमत

Soybean Price: सोयाबीन के ग‍िरते दाम ने तोड़ी क‍िसानों की कमर, MSP से 2000 रुपये तक कम हुई कीमत

भारत में इन दिनों सोयाबीन किसानों की चिंता बढ़ी हुई है, क्‍योंकि कई जगहों पर मंडी में इसके दाम न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) से नीचे गिर चुके हैं. वहीं, अगर कहीं MSP से ऊपर भाव भी चल रहा है तो भी किसानों को ज्‍यादा फायदा नहीं हो रहा है.

सोयाबीन का मंडी भाव. (सांकेत‍िक तस्‍वीर)सोयाबीन का मंडी भाव. (सांकेत‍िक तस्‍वीर)
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Nov 21, 2024,
  • Updated Nov 21, 2024, 3:02 PM IST

Soybean Mandi Rates: सरकार के तमाम दावों और प्रयासों के बाद भी सोयाबीन का दाम बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है. यहां तक कि देश की कुछ मंडियों में इसका दाम एमएसपी से भी 2000 रुपये तक नीचे चला गया है, जबकि‍ सोयाबीन एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसका भारत में खाद्य तेल उत्‍पादन के लिए महत्‍वूपर्ण योगदान है. भारत खाद्य तेलों का प्रमुख आयातक है. इसके बावजूद सोयाबीन का दाम न बढ़ना च‍िंता का कारण बना हुआ है.

फिलहाल सोयाबीन के दामों को लेकर सबसे ज्‍यादा उथल-पुथल साेयाबीन उगाने वाले प्रमुख राज्‍यों में से एक महारष्‍ट्र के किसानों में बनी हुई है. जानिए आज 21/11/2024 को महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्रति क्विंटल सोयाबीन का क्‍या भाव चल रहा है…

Soybean Mandi Rates
मंडीआवक (क्विंटल में) न्यूनतम कीमत (रुपये में)अध‍िकतम कीमत (रुपये में)  मॉडल कीमत (रुपये में)
जलगांव1803000 42704255
तुलजापुर1500410041004100
पैठान पिवला 6 407140714071
गंंगखेड़1104350 44004350
देउलगांव राजा25300041414000
किनवत प‍िवला43400044004250
पठारी पिवला56270041014000

नोट: ऊपर दिए गए आंंकड़े महाराष्‍ट्र एग्रीकल्‍चर मार्केटिंग बोर्ड के अनुसार हैं.

कम आवक के बावजूद दाम कम

वर्तामन में सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकि‍ इसकी खेती की लागत ही 3261 रुपये प्रति क्विंटल है. सरकार भी इस बात को स्‍वीकार करती है. ऐसे में उपज की लागत भी नहीं मिलने से किसान परेशान है. इस बार महाराष्‍ट्र साेयाबीन उत्‍पादन के मामले में दूसरे नंबर पर है. यहां देश के कुल उत्‍पादन का 40 प्रतिशत- 5.23 मिलियन टन सोयाबीन उत्‍पादन हुआ है. वैसे तो महाराष्‍ट्र में अभी मंडियाें में सोयाबनी की इतनी आवक भी नहीं है. बावजूद इसके साेयाबीन सस्‍ते दाम पर खरीदी जा रही है.  

चुनाव में छाया रहा कम भाव का मुद्दा

मालूम हो कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भी सोयाबीन और कपास के कम भाव का मुद्दा छाया रहा. सत्‍तारूढ़ गठबंधन महायुति ने चुनाव जीतने पर किसानों से सोयाबीन पर 6000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया. साथ ही केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों में सोयाबीन की नमी को लेकर भी छूट का आदेश जारी कर दिया. सरकार ने 15 प्रतिशत नमी वाली उपज भी खरीदने को मंजूरी दे दी. पहले 12 प्रतिशत तक नम सोयाबीन की खरीद की जा रही थी.

वहीं, महराष्‍ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी के साथी कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर सोयाबीन पर 7000 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी देने का वादा किया है. बहरहाल बीते दिन हुई वोटिंग की मतगणना 23 नवंबर को होगी, जिसमें साफ हो जाएगा कि किसानों ने किसे चुना है.

MORE NEWS

Read more!