Potato Price: आलू के भाव में चार गुना उछाल, हरियाणा के किसानों में खुशी की लहर

Potato Price: आलू के भाव में चार गुना उछाल, हरियाणा के किसानों में खुशी की लहर

Potato Price: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आलू के किसानों को पिछले साल की तुलना में चार गुणा अधिक दाम मिल रहा है, जिससे यहां के किसान काफी खुश है. वहीं, आलू व्यापारी धर्मपाल मथाना ने कहा कि यहां पिछले चार सालों में इतनी ऊंची कीमतें नहीं देखी गई है.

पश्चिम बंगाल जरूरत वाले राज्यों को हर हफ्ते 2 लाख टन आलू देगा.पश्चिम बंगाल जरूरत वाले राज्यों को हर हफ्ते 2 लाख टन आलू देगा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 19, 2024,
  • Updated Dec 19, 2024, 11:24 AM IST

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में आलू उत्पादक किसान खुश हैं क्योंकि उनकी फसल के लिए बाजार में ऊंचे दाम मिल रहा है, जिससे किसानों को काफी राहत मिली है. किसानों को 1,300 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच दाम मिल रहे हैं, जो पिछले साल के 250 से 550 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से काफी बेहतर है. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह लंबे समय तक गर्मी के कारण पैदावार में कमी बताई जा रही है. वहीं, आलू के कम आवक की वजह से दूसरे राज्यों से मजबूत मांग भी है. बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में करीब 30,000 एकड़ में आलू की खेती होती है, जिसमें बुधवार तक पिपली अनाज मंडी में 3.10 लाख क्विंटल और शाहाबाद अनाज मंडी में 52,000 क्विंटल आलू की आवक हुई.

आलू किसानों के लिए बड़ी राहत

30 एकड़ में आलू की खेती करने वाले राकेश बैंस ने कहा, "पिछले साल मैंने अपनी फसल 400 से 550 रुपये प्रति क्विंटल बेची थी. इससे उत्पादन की लागत भी नहीं निकाल पाया था. लेकिन, इस साल, मैंने अधिक मांग और कम उपज के कारण 1,600 से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल बेचा, जो किसानों के लिए बड़ी राहत है.

ये भी पढ़ें:- बारिश और मोजैक वायरस से उड़द की फसल को भारी नुकसान, 25 फीसदी पैदावार घटने का अनुमान

ये है कीमतों में उछाल का कारण

रावा गांव के किसान राजीव कुमार ने कहा, "शुरू में मैंने अपनी उपज 2,300 रुपये प्रति क्विंटल पर बेची थी और हाल ही में, यह 1,650 रुपये से 1,800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. लंबे समय तक गर्म मौसम के कारण पैदावार कम हो गई है, जो कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण है. हालांकि, आवक बढ़ने पर कीमतें कम हो सकती हैं."

चार सालों में नीं पहुंची इतनी कीमतें

आलू व्यापारी धर्मपाल मथाना ने कहा कि यहां पिछले चार सालों में इतनी ऊंची कीमतें नहीं देखी गई है. उन्होंने कहा, "लगभग 70 फीसदी स्टॉक बिहार भेजा जा रहा है. सफेद आलू 1,300 से 1,700 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है, जबकि लाल आलू 1,800 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है. इससे किसान मौजूदा दरों से खुश हैं और हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में कीमतें स्थिर रहेंगी.

आलू की औसत कीमत 1,550 रुपये

पिपली अनाज मंडी के सचिव गुरमीत सिंह ने कहा, "औसत मूल्य लगभग 1,550 रुपये प्रति क्विंटल है. स्थानीय किसान अभी अपनी उपज लेकर आ रहे हैं और पंजाब के किसान मार्च में पकी हुई फसल लेकर आएंगे. 80 से 100 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत उपज के मुकाबले इस साल की उपज लगभग 60 से 70 क्विंटल प्रति एकड़ है. कम पैदावार के बावजूद, बेहतर कीमतों के कारण किसान संतुष्ट हैं." बता दें कि पिछले साल पिपली अनाज मंडी में करीब 13.95 लाख क्विंटल आलू आया था.

MORE NEWS

Read more!