30 April Garlic Price: लहसुन के दाम से किसान नाखुश, जानिए तीन राज्‍यों में क‍ितनी हैं कीमतें

30 April Garlic Price: लहसुन के दाम से किसान नाखुश, जानिए तीन राज्‍यों में क‍ितनी हैं कीमतें

मध्‍य प्रदेश के लहसुन किसान उपज का भाव गिरने से काफी निराश हैं, क्‍योंकि वर्तमान भाव पर फसल बेचने पर लागत भी नहीं निकल रही है. कुछ एक मंडी में ही कीमत इतनी है कि सिर्फ लागत निकल पा रही है. वहीं, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में भी कीमतों में ऐसा कोई खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है.

Garlic Mandi RateGarlic Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 30, 2025,
  • Updated Apr 30, 2025, 7:43 PM IST

बीते साल देश के किसानों ने अच्‍छी कीमत मिलने की उम्‍मीद में महंगे दाम पर लहसुन के बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन अब बंपर उत्‍पादन के चलते उचित दाम न मिलने से उनमें निराशा है. ऐसा खासकर मध्‍य प्रदेश के लहसुन किसानों के साथ हुआ है. वे उपज का भाव गिरने से काफी निराश हैं, क्‍योंकि वर्तमान भाव पर फसल बेचने पर लागत भी नहीं निकल रही है. कुछ एक मंडी में ही कीमत इतनी है कि सिर्फ लागत निकल पा रही है. वहीं, महाराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश में भी कीमतों में ऐसा कोई खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. जानिए तीनों राज्‍यों की म‍ंडियों में कितनी आवक दर्ज की गई और क्‍या भाव चल रहा है…

30 अप्रैल को MP की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
भोपाल120090003500
देवरी, सागर450050005000
जावरा, रतलाम35713768 3768 
नीमच401648624862
पेटलावद फल सब्‍जी मंडी 350045004038
पिपरिया500090006500

मध्‍य प्रदेश में भोपाल की मंडी में लहसुन की सबसे कम न्‍यूनतम कीमत 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जबकि‍ अध‍िकतम कीमत भी इसी मंडी में ही दर्ज की गई, जो 9000 रुपये प्रति क्विंटल रही. हालांकि, यहां ज्‍यादातर किसानों से 3500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से ही लहसुन की खरीद हुई. एमपी की मंंडि‍यों में 89.85 टन लहसुन की आवक दर्ज की गई.

30 अप्रैल को महाराष्‍ट्र की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चंद्रपुर650095009000
कल्‍याण, ठाणे4000100007000
पुणे4000110007500
राहाता400060005000
श्रीरामपुर400060005000

महाराष्‍ट्र की मंडि‍यों में कीमतें मध्‍य प्रदेश की मंडि‍यों से ज्‍यादा ही रही. हालांकि, फिर भी मॉडल कीमतें कुछ खास नहीं रहीं. ये 5 हजार से 9 हजार के बीच ही दर्ज की गई. वहीं आवक की बात करें तो एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक, राज्‍यभर की मंडियों में 73.60  टन लहसुन की आवक हुई.

30 अप्रैल को यूपी की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा610063006200
अकबरपुर640065006450
बहराइच575060005880
बलिया624063206290
बलरामपुर570059005800
एटा400060005680 
गड़ौरा400042004100
शिकारपुर540056005500
उझनी640065506500
बिसवां595061006030

उक्‍त तीनों राज्‍यों में लहसुन की आवक देखें तो सबसे ज्‍यादा यूपी में ही आवक रही. यहां की सभी मंडियों में 340.5 टन आवक दर्ज की गई. लहसुन की मॉडल कीमत यहां भी कुछ खास नहीं चल रही है. किसानों को प्रति क्विंटल लहसुन के लिए 4100 से 6400 रुपये का ही भाव मिल रहा है.  

MORE NEWS

Read more!