किसान तक का इलेक्शन कारवां भरतपुर में है. भरतपुर देश में सबसे अधिक सरसों पैदा करने वाला क्षेत्र है. पूर्वी राजस्थान में देश की करीब 42 फीसदी सरसों पैदा होती है जो सबसे अधिक है. राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए किसान तक भी भरतपुर की अनाज मंडी में पहुंचा. यहां कुछ किसान बैठे हुए थे. कुछ किसान अपनी सरसों बेचने के लिए मंडी में लाए थे. हमने उनसे बात की. गहलोत सरकार के काम के सवालों पर किसान आपस में ही उलझ गए. कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में. वहीं, किसानों ने सरसों की एमएसपी पर खरीद, ईआरसीपी की जरूरत को लेकर अपनी बातें रखीं. देखिए किसानों के साथ किसान तक की चुनावी चौपाल...