बकरी पालन में अगर आपने बकरी के बच्चों की मृत्यु दर को कंट्रोल कर लिया तो फिर आपको मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है. अगर एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो इस कारोबार में सबसे बड़ा मुनाफा बकरी के दिए गए बच्चें ही होते हैं. अगर आप बाजार में बकरी का बच्चा खरीदने जाते हैं तो शुरुआती दिनों का बच्चा 1500 से दो हजार रुपये तक का मिलेगा. लेकिन अब केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (सीआईआरजी), मथुरा की इस नई रिसर्च के बाद दिसम्बर-जनवरी वाली कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को निमोनिया जैसी जानलेवा बीमारी नहीं होगी. सीआईआरजी ने बच्चों के लिए एक खास तरह का शेड तैयार किया है. बहुत ही कम कीमत पर इसे खुद भी तैयार किया जा सकता है. ये शेड दो काम करता है. सर्दी में बच्चों को ठंड से बचाता है तो बरसात के दिनों में हरा चारा सुखाने के काम भी आता है.