Agriculture News Update: आज रात नबाना में रुकेंगी सीएम ममता बनर्जी, चक्रवात की स्थिति पर रखेंगी नजर

क‍िसान तक Oct 24, 2024, Updated Oct 24, 2024, 6:33 PM IST

बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान उठ रहा है जिसका नाम दाना है. 24 अक्टूबर, दिन बुधवार को बंगाल की खाड़ी में इस चक्रवाती तूफान के उठने की आशंका है. दो-तीन दिन से यहां एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो 24 अक्टूबर की सुबह चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा. बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बने एक लो प्रेशर एरिया के पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने का अनुमान है. मौसम के अलावा आप इस लाइव अपडेट्स में किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने वाला है. यह चक्रवात 24 अक्टूबर को शुरू होगा जिसका प्रभाव शुक्रवार तक देखा जाएगा. इससे ओडिशा और बंगाल सहित दक्षिण के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. इस मौसमी गतिविधि को देखते हुए राज्य स्तर पर बचाव और सुरक्षा के उपाय की तैयारियां की जा रही हैं. एजेंसियां सतर्क हैं. मौसम के अलावा अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में फिर से 'जहर' घुलने लगा है. पंजाब और हरियाणा में मामले बढ़ रहे हैं जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

Oct 24, 2024, 6:33 PM (9 महीने पहले)

आज रात नबाना में रुकेंगी सीएम ममता बनर्जी, चक्रवात की स्थिति पर रखेंगी नजर

Posted by :- Ravi Singh

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात दाना की स्थिति पर नज़र रखने के लिए आज रात नबाना में रहेंगी.

अब तक 1,59,837 लोगों ने अपनी सहमति दे दी है और उन्हें सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है. उन्हें अलग-अलग कैंपों में रखा गया है. अभी 851 राहत शिविर हैं और 83,537 लोगों को वहां रखा गया है.

Oct 24, 2024, 5:32 PM (9 महीने पहले)

ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू, हवाएं भी तेज

Posted by :- Ravi Singh

आईएमडी ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ गुरुवार दोपहर ओडिशा तट से 200 किलोमीटर के भीतर था. इससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं और समुद्र की स्थिति खराब बनी हुई है.

राज्य सरकार ने तटीय जिलों में निकासी के प्रयासों में भी तेज़ी लाई है. इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा में उपाय करने का निर्देश दिया.

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की हवा की गति के साथ टकराने की संभावना है.

Oct 24, 2024, 4:28 PM (9 महीने पहले)

चक्रवात: कोलकाता एयरपोर्ट पर 15 घंटे के लिए फ्लाइट सर्विस बंद

Posted by :- Ravi Singh

चक्रवात दाना को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यात्रियों की सुरक्षा के साथ विमान और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित रखने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी का पूरा ध्यान है. हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम 6 बजे से 15 घंटे के लिए फ्लाइट सर्विस स्थगित रहेगी. कोलकाता हवाई अड्डे से अंतिम उड़ान के रवाना होने के बाद टर्मिनल भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को सील कर दिया जाएगा, जबकि बे पर खड़े विमानों को बांध दिया जाएगा, हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा.

Oct 24, 2024, 3:50 PM (9 महीने पहले)

पंजाब में अब तक 10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव, मंत्री ने दी जानकारी

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब के खाद्य मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को कहा कि चालू धान खरीद सीजन में अब तक कुल 10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में धान का उठाव सुचारू रूप से चल रहा है, बुधवार तक कुल 10 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है. उन्होंने कहा, "राज्य के सभी जिलों में उठाव प्रक्रिया ने गति पकड़ ली है और आज एक ही दिन में 2 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव किया गया है."

Oct 24, 2024, 3:40 PM (9 महीने पहले)

रेलवे की बड़ी सौगात, अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेने की तैयारी

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज अमरावती (आंध्र प्रदेश) रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी गई है...इसके लिए कृष्णा नदी पर 3.2 किमी लंबा नया रेलवे पुल बनाया जाएगा. यह अमरावती को हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और नागपुर से जोड़ेगा..." (ANI)

Oct 24, 2024, 2:46 PM (9 महीने पहले)

पंजाब में पराली जलाने के 1228 मामले दर्ज, 1568 केस की जांच जारी

Posted by :- Sandeep kumar

पंजाब पुलिस के विशेष डीजीपी, कानून व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने बताया कि राज्य में पराली जलाने के 1228 मामले दर्ज किए गए हैं. 1568 आग के मामलों की जांच की जा रही है. साथ ही, पराली जलाने से रोकने और किसानों को पराली न जलाने के लिए मनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. गांव स्तर पर किसानों के साथ 3000 बैठकें की गई हैं ताकि पराली में आग लगाने से रोका जा सके.

Oct 24, 2024, 2:45 PM (9 महीने पहले)

चक्रवात दाना: ओडिशा में NDRF की 20 टीमें तैनात, अन्य राज्यों में भी रखी जा रही नजर

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने बताया, "चक्रवात दाना पर ओडिशा में हमारी 20 टीमें तैनात हैं. पश्चिम बंगाल में हमारी 17 टीमें तैनात हैं. छत्तीसगढ़, झारखंड और अन्य राज्यों में भी तैनाती की जा रही है...ओडिशा में लगभग 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं, उन्हें निकाला जा चुका है. उनके लिए लगभग 7200 शेल्टर बनाए गए हैं."

Oct 24, 2024, 1:57 PM (9 महीने पहले)

पराली और धान की धीमी खरीद को लेकर 26 अक्टूबर को पूरे पंजाब में आंदोलन

Posted by :- Sandeep kumar

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 26 अक्टूबर को पूरे पंजाब में किसान आंदोलन करेंगे. हम पराली जलाने और धीमी गति से हो रही खरीद और डीएपीए के मुद्दे पर माझा-मालवा-दोआबा क्षेत्र में राजमार्गों को बंद करेंगे. हम बटाला, फगवाड़ा, संगरूर और मोगा में हाईवे को पूरी तरह से जाम करेंगे. 26 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाला यह आंदोलन अनिश्चित काल के लिए होगा. हमने केवल यह घोषणा की है क्योंकि हम पंजाब के सीएम और AAP सरकार की ओर देख रहे हैं कि वे आने वाले दिनों में क्या करते हैं, अन्यथा हम और अधिक आक्रामक तरीके से विरोध करेंगे.

Oct 24, 2024, 1:46 PM (9 महीने पहले)

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की मांग, दिल्ली के दफ्तरों के समय में किया जाए बदलाव

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "हमने चर्चा की है कि दिल्ली के दफ्तरों के समय में बदलाव किया जाए जिससे एक साथ ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां सड़कों पर ना रहें. जो प्राइवेट डीजल बसें चारों ओर से आ रही हैं उसके लिए परिवहन विभाग से चर्चा हुई है कि इसके लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाएं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. हमने LG से भी निवेदन किया है कि केंद्र सरकार से बात करें और दिल्ली में कृत्रिम बारिश का प्रयोग करें. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो केंद्र सरकार से इस पर बात करेंगे." (ANI)

Oct 24, 2024, 1:26 PM (9 महीने पहले)

अंबाला में पराली जलाने वाले 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज

Posted by :- Sandeep kumar

पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा में सरकार और किसानों के बीच महाभारत छिड़ती दिखाई दे रही है. सरकार के आदेशों पर अब पराली जलाने वाले किसानों पर चालान के साथ साथ FIR भी दर्ज करवाई जा रही है. अंबाला में कृषि अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 45 किसानों से 1 लाख 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है जिसमें 2 महिला किसान भी शामिल हैं. वही 35 किसानों की मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेड एंट्री की गई है. वहीं सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ किसानों में काफी रोष दिखाई दे रहा है. किसानों का कहना है कि हमें मजबूरी में पराली जलानी पड़ती है ताकि खेत को खाली करके हम अगली फसल की बिजाई कर सकें. इतनी महंगी मशीनों से गेहूं की बिजाई करवाना संभव नहीं है. (कमलप्रीत सब्बरवाल का इनपुट)

Oct 24, 2024, 12:46 PM (9 महीने पहले)

हरियाणा में 317 किसानों के खिलाफ रेड एंट्री, पराली जलाने की मिली सजा

Posted by :- Sandeep kumar

धान की पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 317 किसानों के खिलाफ “रेड एंट्री” दर्ज की हैं, जिससे उन्हें राज्य की मंडियों में अपनी उपज बेचने से रोक दिया गया है. बुधवार को कृषि विभाग ने जो आंकड़ों दिए हैं, उससे यह जानकारी सामने आई है.

Oct 24, 2024, 12:31 PM (9 महीने पहले)

मंत्री सौरभ भारद्वाज यमुना की गंदगी के लिए हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "ये सत्यापित है कि यमुना में इंडस्ट्रियल वेस्ट (औद्योगिक अपशिष्ट) पानीपत और सोनीपत से आता है. जब-जब हम सुप्रीम कोर्ट जाते हैं और सोनीपत-पानीपत से औद्योगिक अपशिष्ट बंद हो जाता है तब यमुना का पानी अपने आप ठीक हो जाता है. ये बात हरियाणा सरकार और भाजपा जानती है..." (ANI)

Oct 24, 2024, 12:06 PM (9 महीने पहले)

मध्य प्रदेश: कुम्हार ने जताया दूख कहा- दिये के नहीं मिलते दाम, 1 रुपये में बिकते हैं 1 दिये

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश: कुम्हार जगदीश प्रजापति ने बताया, "...आज कल मार्केट में हमें इसका कोई रेट नहीं मिलता है. एक दीया 1 रुपये का बिकता है... बाजारों में चाइनीज लाइट आ गई है जिस कारण से ये नहीं बिकते. पहले लोग अपने घर में 100 दीये जलाते थे आजकल केवल 10 दीये जला रहे हैं. ये हमारा पुश्तैनी काम है...नए बच्चे इस काम में रुचि नहीं है क्योंकि दाम नहीं मिलता...धीरे-धीरे ये चीज खत्म हो जाएगी..." (ANI)

Oct 24, 2024, 12:04 PM (9 महीने पहले)

साइक्लोन दाना के चलते 203 मेल एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द

Posted by :- Ravi Singh

साइक्लोन दाना के चलते 203 मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द किया गया है. रेलवे ने यह जानकारी दी है. दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से उठकर आज शाम पुरी और बंगाल के तटों को पार करेगा. ओडिशा और बंगाल में संभावित खतरे को देखते हुए कई तैयारियां की गई हैं. सुरक्षा के कई उपाय जारी हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने भी तैयारियां की हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

Oct 24, 2024, 12:03 PM (9 महीने पहले)

मध्य प्रदेश: दिवाली उत्सव के लिए मिट्टी के दीये और बर्तन बनाने का काम जोरों पर

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 11:20 AM (9 महीने पहले)

गुजरात के किसानों को मिली राहत, फसल नुकसान के मुआवजे का ऐलान

Posted by :- Sandeep kumar

गुजरात में अगस्त महीने में भारी बारिश से फसल को नुकसान हुआ. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से किसानों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है. इस पैकेज के जरिए सरकार ने किसानों को कुल 1419.62 करोड़ रुपये की मदद देने का फैसला किया है. नुकसान के असर को देखते हुए राज्य सरकार ने एसडीआरएफ के अलावा अपने राज्य बजट से अतिरिक्त राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है.

Oct 24, 2024, 10:53 AM (9 महीने पहले)

चक्रवात का ट्रेन सेवा पर असर! रेलवे ने दो राज्यों में 9 वॉर रूम बनाए

Posted by :- Sandeep kumar

चक्रवात दाना के कारण भारत के पूर्वी तट पर भयंकर मौसमी स्थिति पैदा होने का खतरा है, इसलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा, राहत कार्यों और बुनियादी ढांचे की बहाली को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. रेलवे ने रेल सेवाओं की जल्द बहाली करने और रुकावटों को कम करने के लिए दो राज्यों में नौ वॉर रूम बनाए हैं. (पीयूष मिश्रा का इनपुट)

Oct 24, 2024, 10:33 AM (9 महीने पहले)

ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात दाना, लोगों को निकालने का काम जारी

Posted by :- Sandeep kumar

चक्रवात दाना ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की आधी से ज़्यादा आबादी के प्रभावित होने का ख़तरा है. सरकार कई तटीय जिलों में लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर निकासी योजना चला रही है. हालांकि, राज्य सरकार की तैयारियों की समीक्षा करने वाले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि बुधवार शाम तक केवल 30 प्रतिशत लोगों या पहचाने गए 'खतरे वाले क्षेत्र' में रहने वाले लगभग 3-4 लाख लोगों को ही निकाला जा सका है. उन्होंने कहा, "गुरुवार सुबह 11 बजे तक बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा." (PTI)

Oct 24, 2024, 10:28 AM (9 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश के बलिया में किसान मौत, कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखा रहे थे खेती के तरीके

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बलिया के कृषि भवन में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. दूसरे दिन गुरुवार को किसान जय प्रकाश यादव अपनी सफल नींबू की खेती के बारे में बता रहे थे, तभी वह बोलते-बोलते गिर पड़े. वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान जय प्रकाश को मृत घोषित कर दिया है. 

Oct 24, 2024, 9:42 AM (9 महीने पहले)

असम: दिवाली से पहले रंग-बिरंगे मिट्टी के बर्तनों और दीयों से सज गया बाजार

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 9:37 AM (9 महीने पहले)

चक्रवात 'दाना': 25 अक्टूबर को धामरा बंदरगाह पर टकराने की संभावना

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 9:26 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली: धूल प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए किया गया पानी का छिड़काव

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: धूल प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में PWD वाहन पानी का छिड़काव कर रहे हैं. CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने पूरे NCR में स्टेज-II GRAP की कार्य योजना लागू की है. इसमें दैनिक आधार पर पहचानी गई सड़कों पर मैकेनिकल/वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव करना शामिल है. 

Oct 24, 2024, 9:12 AM (9 महीने पहले)

चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर दिशा-निर्देश, 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद

Posted by :- Sandeep kumar

ओडिशा: चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर दिशा-निर्देशों पर सहायक मत्स्य अधिकारी संदीप बेहरा ने बताया, "भद्रक में 911 पंजीकृत नाव हैं. सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद है. 20 तारीख से आदेश जारी किया गया था..."

Oct 24, 2024, 8:48 AM (9 महीने पहले)

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की एक पतली परत छाई, वायु गुणवत्ता हो रही लगातार खराब

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 8:36 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 8:17 AM (9 महीने पहले)

वाराणसी समेत UP के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, ठंड में होगा इजाफा

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 24 अक्टूबर यानी गुरुवार को प्रदेश के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया जिले में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं बारिश होने के बाद पूर्वी यूपी में तापमान में बदलाव हो सकता है, इससे तेजी से ठंड भी बढ़ने की संभावना है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Oct 24, 2024, 7:57 AM (9 महीने पहले)

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', लोधी रोड इलाके में PM 2.5 का स्तर 234

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 7:37 AM (9 महीने पहले)

दिल्ली: यमुना नदी में दिखी जहरीली झाग की परत

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 7:26 AM (9 महीने पहले)

चक्रवात दाना: 24-25 अक्टूबर के बीच ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना 

Posted by :- Sandeep kumar
Oct 24, 2024, 7:19 AM (9 महीने पहले)

ओडिशा में चक्रवात 'दाना' का असर, तेज हवा और बारिश के साथ मौसम में बदलाव

Posted by :- Sandeep kumar

ओडिशा: चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर धामरा में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम परिवर्तन देखा गया. चक्रवात 'दाना' के मद्देनजर मौसम विभाग ने बंगाल-ओडिशा समेत कई राज्यों में 24-25 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है. 

Oct 24, 2024, 7:09 AM (9 महीने पहले)

चक्रवात 'दाना': सभी लोगों को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलवा लिया गया है: बालासोर जिला मजिस्ट्रेट

Posted by :- Sandeep kumar

ओडिशा: चक्रवात 'दाना' पर बालासोर जिला मजिस्ट्रेट सूर्यवंशी मयूर विकास ने कहा, "आज हमारी कई स्तर पर समीक्षा बैठक हुई है... हमारे जितने भी चक्रवात केंद्र हैं वहां पर लोगों का निकास करना शुरू किया जा चुका है... हमारे द्वारा निर्मित चक्रवात केंद्रों में सभी सुविधा जैसे पीने का पानी, बिजली आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं... पुलिस के साथ भी सहयोग करके हमने सभी लोगों को चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकलवा लिया है. 

Oct 24, 2024, 7:03 AM (9 महीने पहले)

आज रात ओडिशा और बंगाल के तटों को पार करेगा चक्रवात दाना

Posted by :- Sandeep kumar

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग पर चक्रवाती तूफान "दाना" मंडरा रहा है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और गुरुवार की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. यह तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह तक 100-110 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत अधिक भारी बारिश होने की संभावना है. इससे देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. (पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)