Agriculture News: एक दिसंबर को सीएम मान के आवास का घेराव करेंगे किसान, SKM का ऐलान

क‍िसान तक Nov 28, 2024, Updated Nov 28, 2024, 7:05 PM IST

देशभर में कई राज्‍यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. मौसम की खबरों के लाइव अपडेट्स के अलावा. इसमें किसान (Farmers), खेती (Agriculture), PM Kisan Samman Nidhi Scheme, किसान आंदोलन (Farmers Protest), एमएसपी की लीगल गारंटी मांग (MSP Legal Guarantee), पशुपालन, (Animal Husbandry), कृषि तकनीक (Agriculture Technology), खाद (Fertilizer), बीज (Seeds), सरकारी योजनाएं (Government Schemes), फसलें (Crops) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं.

देशभर में कई राज्‍यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. मौसम से जुड़ी खबरों के अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...

Nov 28, 2024, 6:56 PM (एक वर्ष पहले)

एक दिसंबर को सीएम मान के आवास का घेराव करेंगे किसान

Posted by :- Ravi Singh

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की गुरुवार को साझी मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया कि 1 दिसंबर को संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव किया जाएगा. साथ ही पूरे देश में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पुतले जलाए जाएंगे. किसान नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बी टीम है और भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी दोस्ती निभाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर की सुबह 2.45 बजे गिरफ्तार कर लिया.

Nov 28, 2024, 6:35 PM (एक वर्ष पहले)

9 दिसंबर को प्रधानमंत्री करेंगे महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास

Posted by :- Ravi Singh

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आगामी 9 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे.

कृषि मंत्री गुरुवार को करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके साथ-साथ इंद्री के विधायक और चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. 

Nov 28, 2024, 6:24 PM (एक वर्ष पहले)

गेहूं की महंगाई कम करने के लिए खुले बाजार में 25 एमएलटी गेहूं उतार सकती है सरकार

Posted by :- Ravi Singh

भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खुले बाजार में बिक्री योजना (घरेलू) [ओएमएसएस (डी)] 2024 के तहत आटा मिलों/गेहूं उत्पादों के निर्माताओं/प्रसंस्करणकर्ताओं/गेहूं के अंतिम उपयोगकर्ताओं को ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री के लिए 25 एलएमटी गेहूं की मात्रा खुले बाजार में उतार सकता है ताकि खुले बाजार में गेहूं की कीमत को कम किया जा सके.

खाद्य अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति की जांच के लिए, भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 2024 के लिए अपनी ओएमएसएस (डी) नीति में ई-नीलामी के माध्यम से निजी पार्टियों को बिक्री के लिए 31 मार्च, 2025 तक आरएमएस 2024-25 सहित सभी फसलों के लिए गेहूं (एफएक्यू) के लिए 2325 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं (यूआरएस) के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल का आरक्षित मूल्य तय किया है.

Nov 28, 2024, 5:40 PM (एक वर्ष पहले)

नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के मामले में दोषियों को नहीं बख्शें-कृषि मंत्री

Posted by :- Ravi Singh

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के मामले में दोषियों को नहीं बख्शें, कड़ी सजा दिलवाएं. केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने सख्त लहजे में कहा कि हम किसानों की शिकायतों को लेकर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते.

Nov 28, 2024, 5:04 PM (एक वर्ष पहले)

कृषि विज्ञान केंद्र सोलन में सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन

Posted by :- Ravi Singh

डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कंडाघाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सोलन में 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति और वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई. बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान ज़ोन 1, लुधियाना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजेश राणा, खुम्ब अनुसंधान निदेशालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश कुमार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा के सह निदेशक डॉ. दिनेश ठाकुर, कृषि उपनिदेशक, उद्यान, पशुपालन विभाग और आत्मा परियोजना के पदाधिकारियों के अतिरिक्त  प्रगतिशील किसान बागवानों और केवीके के वैज्ञानिकों ने भाग लिया.

Nov 28, 2024, 4:28 PM (एक वर्ष पहले)

कश्मीर के कई इलाकों में आया भूकंप

Posted by :- Ravi Singh

कश्मीर के कई इलाकों में भूपंक का झटका महसूस किया गया. यह झटका हल्का था जिसमें किसी जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.

Nov 28, 2024, 3:55 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में 17749 मीट्रिक टन ज्वार की हुई खरीद पूरी, किसानों के खाते में भेजे गए पैसे

Posted by :- Sandeep kumar

यूपी में 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की हो चुकी खरीद, 88.75 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा

ज्वार किसानों को किया गया 52.13 करोड़ से अधिक का भुगतान

पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 11844.7 मीट्रिक टन से अधिक की हो चुकी ज्वार खरीद 

बाजरा किसानों के खाते में भेजे गए 103.90 करोड़ से अधिक रुपये 

248 क्रय केंद्रों से अब तक की गई है 42732.65 मीट्रिक टन बाजरा खरीद 

ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, हाईब्रिड ज्वार का 3371 रुपये,  बाजरा का न्यूतनम समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित

Nov 28, 2024, 2:57 PM (एक वर्ष पहले)

आम के निर्यात पर योगी सरकार का फोकस 

Posted by :- Sandeep kumar

आम के निर्यात पर योगी सरकार का फोकस 

निर्यात की संभावनाओं के मद्देनजर वैज्ञानिक उपज और गुणवत्ता बढ़ाने में लगे

कैनोपी प्रबंधन और बागों की सामयिक देखरेख से सवा गुना तक बढ़ सकती है उपज

प्रति हेक्टेयर 16 टन की उपज को 20 टन करने का लक्ष्य

Nov 28, 2024, 2:47 PM (एक वर्ष पहले)

खेडकर की जमानत याचिका पर दिल्ली HC में फैसला सुरक्षित, किसानों से जुड़ा है मामला

Posted by :- Sandeep kumar

महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत पर फैसला आने तक खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी. पूजा खेडकर की वकील ने कहा कि पूजा खेडकर से हिरासत में पूछताछ की कोई ज़रूरत नहीं है. पूजा जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. अगर उसको हिरासत में लिया जाता है तो उसको नुकसान पहुंचाया जा सकता है. (संजय शर्मा का इनपुट)

Nov 28, 2024, 2:21 PM (एक वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम नही बनना चाहेंगे एकनाथ शिंदे, कैबिनेट का हो सकते हैं हिस्सा

Posted by :- Sandeep kumar

निवर्तमान महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. हालांकि, शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता शिरसाट ने कहा कि शिंदे कैबिनेट का हिस्सा होंगे. शिरसाट ने पीटीआई से कहा, "उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है. यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है."

Nov 28, 2024, 1:51 PM (एक वर्ष पहले)

सूत्रकृमियों के जैव नियंत्रण से फसलों को बचाया जा सकता है- डॉ. जसरोटिया

Posted by :- Sandeep kumar

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत- कृषि में सूत्रकृमियों का महत्व विषय पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक समीक्षा बैठक का समापन हुआ. इस बैठक में देश भर के 24 केंद्रों के वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने भाग लिया. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अतिरिक्त महानिदेशक डॉ पूनम जसरोटिया ने कहा कि सूत्रकृमियों के जैव नियंत्रण से फसलों को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सूत्रकृमियों की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और किसानों को इस समस्या से निदान करने में सूत्रकृमि वैज्ञानिकों का योगदान महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. सूत्रकृमि की समस्या का निदान करने के लिए वैज्ञानिकों को और अधिक बेहतर ढंग से  काम करना होगा.

Nov 28, 2024, 1:33 PM (एक वर्ष पहले)

1 दिसंबर से शुरू होगा रबी फसलों का बीमा, 31 दिसंबर तक जरूर कराएं रजिस्ट्रेशन

Posted by :- Sandeep kumar

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत 1 दिसंबर से रबी फसलों का बीमा शुरू होने जा रहा है. इसके लिए आपको 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस तरह आपके पास अब दो दिन बचे हैं. इन दो दिनों में आपको फसल बीमा की पूरी तैयारी कर लेना चाहिए, जरूरी दस्तावेज सहेज लेना चाहिए ताकि ऐन वक्त पर कोई परेशानी न हो. ध्यान रखें कि सरकार ने 1 दिसंबर की कॉमन तारीख बताई है, लेकिन राज्यों में यह डेट अलग-अलग हो सकती है. अपने राज्य के हिसाब से तारीख पता कर लें और फसल बीमा की तैयारी में लग जाएं.

Nov 28, 2024, 12:50 PM (एक वर्ष पहले)

देश में कॉम्प्लेक्स खादों की मांग में तेजी, दाम में भी गिरावट

Posted by :- Sandeep kumar

देश में डाइअमोनियम फॉस्फेट यानी कि DAP की किल्लत के बीच कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की मांग में इजाफा है. दरअसल, किसान अब कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की ओर अधिक रुख कर रहे हैं क्योंकि यह सस्ता होने के साथ आसानी से उपलब्ध भी है. इसका फायदा व्यापारियों को भी मिल रहा है. व्यापारी इस मांग को पूरा करने के लिए विदेशों से कच्चा माल आयात कर देश में ही सस्ते में कॉम्प्लेक्स खाद बना रहे हैं और किसानों को मुहैया करा रहे हैं. कॉम्प्लेक्स खाद में NPK आता है जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश मिला होता है.

Nov 28, 2024, 12:12 PM (एक वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश के भिंड में डीएपी खाद के लिए मारामारी, किसान परेशान

Posted by :- Sandeep kumar

मध्य प्रदेश के भिंड में डीएपी खाद के लिए किसान परेशान हैं. यहां कई सरकारी दुकानों पर किसान रात से लाइन में लगे दिख रहे हैं. इसके बावजूद सुबह में उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. स्टॉक कम होने की वजह से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. किसान बहुत परेशान हैं.

Nov 28, 2024, 11:21 AM (एक वर्ष पहले)

कांगड़ा जिले के धौलाधार क्षेत्र में ट्रेकिंग एक्टिविटी पर अगले आदेश तक रोक

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धौलाधार पर्वतमाला में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग गतिविधियों पर अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. बुधवार को कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने घोषणा की. कांगड़ा के उपायुक्त ने कहा कि यह आदेश क्षेत्र में सर्दियों में बर्फबारी से जुड़े जोखिमों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है. धौलाधार पर्वत श्रृंखला में हाल ही में हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन कांगड़ा घाटी में पिछले डेढ़ महीने से ज़्यादा समय से सूखा चल रहा था, जिससे रात में तापमान गिर गया था.

Nov 28, 2024, 10:58 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह, पर अब भी पारा 10 डिग्री से ऊपर

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली में अब तक 10 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान नहीं दर्ज किया गया है. सफदरजंग में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरुवार को 10.1 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया. 21 नवंबर को तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 25 नवंबर तक यह फिर से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

तापमान में गिरावट का कारण उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं हैं, जो पर्वतीय क्षेत्रों से ठंडक ला रही हैं. संभावना है कि शुक्रवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.

इस साल अक्टूबर में रिकॉर्ड स्तर की उच्च तापमान दर्ज की गई, जिसने 74 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा. अब नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. प्रदूषण स्तर भी अत्यधिक बना हुआ है, क्योंकि इस नवंबर में दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से नीचे नहीं आया.

प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए CAQM ने कहा कि मौसम की स्थिति, बदलते मौसम के पैटर्न और विशेष रूप से ग्लोबल वार्मिंग इसके लिए जिम्मेदार हैं. इस साल असामान्य रूप से उच्च तापमान और उच्च प्रदूषण स्तरों के कारणों में से एक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ द्वारा प्रेरित किसी भी प्रणाली का अभाव है. (कुमार कुणाल का इनपुट)

 

Nov 28, 2024, 9:56 AM (एक वर्ष पहले)

फेंगल को लेकर IMD का अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी

Posted by :- Sandeep kumar

IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के 28 नवंबर की शाम से 29 नवंबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है. 

Nov 28, 2024, 9:12 AM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मुंबई के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम'

Posted by :- Sandeep kumar

मुंबई शहर के कई हिस्सों में धुंध की चादर छाई हुई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है.

Nov 28, 2024, 8:42 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के अगले 1-2 दिनों में और तेज होने की उम्मीद- IMD

Posted by :- Sandeep kumar

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के अगले 1-2 दिनों में और तेज होने की उम्मीद है. तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए, नौसेना राज्य और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कमर कस रही है. इसमें भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य HADR राहत सामग्री से भरे वाहनों को लोड करना और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बाढ़ राहत दल (FRTs) को तैनात करना शामिल है. HQTN&P ने आपातकालीन बचाव कार्यों के लिए अपनी गोताखोरी टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा है: भारतीय नौसेना

Nov 28, 2024, 8:18 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश: आगरा के कई हिस्सों में छाया 'हल्का कोहरा'

Posted by :- Sandeep kumar
Nov 28, 2024, 8:07 AM (एक वर्ष पहले)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है.

 

Nov 28, 2024, 7:51 AM (एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज घने कोहरे का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन शाम में कई जगह पर कोहरा छाया दिख रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके चलते प्रदेश में दिन और रात के समय हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश में 28 नवंबर यानी गुरुवार से लेकर अगले महीने की 3 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों प्रदेश में कई जगह पर बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के बाद बहुत तेजी से यूपी के कई इलाकों में तापमान गिरेगा. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें) 

Nov 28, 2024, 7:40 AM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा: सिरसा के माधोसिंघाना गांव के पास देखी गई पराली जलाने की घटना

Posted by :- Sandeep kumar
Nov 28, 2024, 7:10 AM (एक वर्ष पहले)

तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन मचाएगा कहर, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Sandeep kumar

तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन के चलते मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.