देशभर में कई राज्यों में ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच आईएमडी ने चक्रवात फेंगल पर अपडेट जारी किया है. मौसम से जुड़ी खबरों के अन्य बड़ी खबरों पर गौर करें तो पराली जलाने की समस्या गंभीर होती जा रही है. इससे हवा में 'जहर' घुल रहा है. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब में धान की धीमी खरीद और उठान में देरी से किसानों में नाराजगी है. ऐसी तमाम खेती-किसानी और मौसम से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Live Updates...
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की गुरुवार को साझी मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया गया कि 1 दिसंबर को संगरूर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव किया जाएगा. साथ ही पूरे देश में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के पुतले जलाए जाएंगे. किसान नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बी टीम है और भगवंत मान ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी दोस्ती निभाते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 26 नवंबर की सुबह 2.45 बजे गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आगामी 9 दिसंबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास करेंगे.
कृषि मंत्री गुरुवार को करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. उनके साथ-साथ इंद्री के विधायक और चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) खुले बाजार में बिक्री योजना (घरेलू) [ओएमएसएस (डी)] 2024 के तहत आटा मिलों/गेहूं उत्पादों के निर्माताओं/प्रसंस्करणकर्ताओं/गेहूं के अंतिम उपयोगकर्ताओं को ई-नीलामी के माध्यम से बिक्री के लिए 25 एलएमटी गेहूं की मात्रा खुले बाजार में उतार सकता है ताकि खुले बाजार में गेहूं की कीमत को कम किया जा सके.
खाद्य अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति की जांच के लिए, भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने 2024 के लिए अपनी ओएमएसएस (डी) नीति में ई-नीलामी के माध्यम से निजी पार्टियों को बिक्री के लिए 31 मार्च, 2025 तक आरएमएस 2024-25 सहित सभी फसलों के लिए गेहूं (एफएक्यू) के लिए 2325 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं (यूआरएस) के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल का आरक्षित मूल्य तय किया है.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशकों के मामले में दोषियों को नहीं बख्शें, कड़ी सजा दिलवाएं. केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने सख्त लहजे में कहा कि हम किसानों की शिकायतों को लेकर मूकदर्शक बने नहीं रह सकते.
डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कंडाघाट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सोलन में 19वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति और वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल द्वारा की गई. बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान ज़ोन 1, लुधियाना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राजेश राणा, खुम्ब अनुसंधान निदेशालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर सतीश कुमार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान मशोबरा के सह निदेशक डॉ. दिनेश ठाकुर, कृषि उपनिदेशक, उद्यान, पशुपालन विभाग और आत्मा परियोजना के पदाधिकारियों के अतिरिक्त प्रगतिशील किसान बागवानों और केवीके के वैज्ञानिकों ने भाग लिया.
कश्मीर के कई इलाकों में भूपंक का झटका महसूस किया गया. यह झटका हल्का था जिसमें किसी जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है.
यूपी में 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की हो चुकी खरीद, 88.75 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा
ज्वार किसानों को किया गया 52.13 करोड़ से अधिक का भुगतान
पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 11844.7 मीट्रिक टन से अधिक की हो चुकी ज्वार खरीद
बाजरा किसानों के खाते में भेजे गए 103.90 करोड़ से अधिक रुपये
248 क्रय केंद्रों से अब तक की गई है 42732.65 मीट्रिक टन बाजरा खरीद
ज्वार मालदांडी का 3421 रुपये, हाईब्रिड ज्वार का 3371 रुपये, बाजरा का न्यूतनम समर्थन मूल्य 2625 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
आम के निर्यात पर योगी सरकार का फोकस
निर्यात की संभावनाओं के मद्देनजर वैज्ञानिक उपज और गुणवत्ता बढ़ाने में लगे
कैनोपी प्रबंधन और बागों की सामयिक देखरेख से सवा गुना तक बढ़ सकती है उपज
प्रति हेक्टेयर 16 टन की उपज को 20 टन करने का लक्ष्य
महाराष्ट्र की बर्खास्त ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत पर फैसला आने तक खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी. पूजा खेडकर की वकील ने कहा कि पूजा खेडकर से हिरासत में पूछताछ की कोई ज़रूरत नहीं है. पूजा जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं. अगर उसको हिरासत में लिया जाता है तो उसको नुकसान पहुंचाया जा सकता है. (संजय शर्मा का इनपुट)
निवर्तमान महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगी संजय शिरसाट ने गुरुवार को कहा कि नई सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. हालांकि, शिवसेना के विधायक और प्रवक्ता शिरसाट ने कहा कि शिंदे कैबिनेट का हिस्सा होंगे. शिरसाट ने पीटीआई से कहा, "उनके उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है. यह उस व्यक्ति के लिए शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है."
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत- कृषि में सूत्रकृमियों का महत्व विषय पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक समीक्षा बैठक का समापन हुआ. इस बैठक में देश भर के 24 केंद्रों के वैज्ञानिकों और शोधार्थियों ने भाग लिया. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अतिरिक्त महानिदेशक डॉ पूनम जसरोटिया ने कहा कि सूत्रकृमियों के जैव नियंत्रण से फसलों को बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सूत्रकृमियों की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है और किसानों को इस समस्या से निदान करने में सूत्रकृमि वैज्ञानिकों का योगदान महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. सूत्रकृमि की समस्या का निदान करने के लिए वैज्ञानिकों को और अधिक बेहतर ढंग से काम करना होगा.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत 1 दिसंबर से रबी फसलों का बीमा शुरू होने जा रहा है. इसके लिए आपको 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस तरह आपके पास अब दो दिन बचे हैं. इन दो दिनों में आपको फसल बीमा की पूरी तैयारी कर लेना चाहिए, जरूरी दस्तावेज सहेज लेना चाहिए ताकि ऐन वक्त पर कोई परेशानी न हो. ध्यान रखें कि सरकार ने 1 दिसंबर की कॉमन तारीख बताई है, लेकिन राज्यों में यह डेट अलग-अलग हो सकती है. अपने राज्य के हिसाब से तारीख पता कर लें और फसल बीमा की तैयारी में लग जाएं.
देश में डाइअमोनियम फॉस्फेट यानी कि DAP की किल्लत के बीच कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की मांग में इजाफा है. दरअसल, किसान अब कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर की ओर अधिक रुख कर रहे हैं क्योंकि यह सस्ता होने के साथ आसानी से उपलब्ध भी है. इसका फायदा व्यापारियों को भी मिल रहा है. व्यापारी इस मांग को पूरा करने के लिए विदेशों से कच्चा माल आयात कर देश में ही सस्ते में कॉम्प्लेक्स खाद बना रहे हैं और किसानों को मुहैया करा रहे हैं. कॉम्प्लेक्स खाद में NPK आता है जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश मिला होता है.
मध्य प्रदेश के भिंड में डीएपी खाद के लिए किसान परेशान हैं. यहां कई सरकारी दुकानों पर किसान रात से लाइन में लगे दिख रहे हैं. इसके बावजूद सुबह में उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. स्टॉक कम होने की वजह से किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है. किसान बहुत परेशान हैं.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धौलाधार पर्वतमाला में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग गतिविधियों पर अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. बुधवार को कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने घोषणा की. कांगड़ा के उपायुक्त ने कहा कि यह आदेश क्षेत्र में सर्दियों में बर्फबारी से जुड़े जोखिमों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है. धौलाधार पर्वत श्रृंखला में हाल ही में हल्की बर्फबारी हुई थी, लेकिन कांगड़ा घाटी में पिछले डेढ़ महीने से ज़्यादा समय से सूखा चल रहा था, जिससे रात में तापमान गिर गया था.
दिल्ली में अब तक 10 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान नहीं दर्ज किया गया है. सफदरजंग में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान गुरुवार को 10.1 डिग्री सेल्सियस पर रिकॉर्ड किया गया. 21 नवंबर को तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 25 नवंबर तक यह फिर से 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
तापमान में गिरावट का कारण उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं हैं, जो पर्वतीय क्षेत्रों से ठंडक ला रही हैं. संभावना है कि शुक्रवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है.
इस साल अक्टूबर में रिकॉर्ड स्तर की उच्च तापमान दर्ज की गई, जिसने 74 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा. अब नवंबर में भी तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. प्रदूषण स्तर भी अत्यधिक बना हुआ है, क्योंकि इस नवंबर में दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से नीचे नहीं आया.
प्रदूषण के उच्च स्तर के लिए CAQM ने कहा कि मौसम की स्थिति, बदलते मौसम के पैटर्न और विशेष रूप से ग्लोबल वार्मिंग इसके लिए जिम्मेदार हैं. इस साल असामान्य रूप से उच्च तापमान और उच्च प्रदूषण स्तरों के कारणों में से एक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ द्वारा प्रेरित किसी भी प्रणाली का अभाव है. (कुमार कुणाल का इनपुट)
IMD ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की है क्योंकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव के 28 नवंबर की शाम से 29 नवंबर की सुबह तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
मुंबई शहर के कई हिस्सों में धुंध की चादर छाई हुई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के अगले 1-2 दिनों में और तेज होने की उम्मीद है. तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के प्रभाव की आशंका को देखते हुए, नौसेना राज्य और नागरिक प्रशासन के साथ समन्वय करके संवेदनशील क्षेत्रों में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कमर कस रही है. इसमें भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य HADR राहत सामग्री से भरे वाहनों को लोड करना और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए बाढ़ राहत दल (FRTs) को तैनात करना शामिल है. HQTN&P ने आपातकालीन बचाव कार्यों के लिए अपनी गोताखोरी टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा है: भारतीय नौसेना
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत छाई हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. दिन के समय धूप निकल रही है, लेकिन शाम में कई जगह पर कोहरा छाया दिख रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होने की संभावना है. जिसके चलते प्रदेश में दिन और रात के समय हल्की-हल्की ठंड बढ़ सकती है. वहीं प्रदेश में 28 नवंबर यानी गुरुवार से लेकर अगले महीने की 3 दिसंबर तक मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. इस दौरान कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों प्रदेश में कई जगह पर बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के बाद बहुत तेजी से यूपी के कई इलाकों में तापमान गिरेगा. (पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
तमिलनाडु में फेंगल साइक्लोन के चलते मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.