Agriculture News Latest Update: नॉर्थ-ईस्ट में विकास की शुरुआत, असम में नए प्रोजेक्ट का भूमि पूजन

क‍िसान तक Noida | Dec 21, 2025, 1:41 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. 

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और किसानों के लिए बुआई का व्यस्त सीजन शुरू हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच रबी फसलों की बुवाई तेजी पकड़ रही है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाओं की जानकारी और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे.

Dec 21, 2025, 1:38 PM (5 घंटे में)

असम ने पकड़ ली विकास की नई रफ्तार, पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन

Posted by :- prachi

असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड के अमोनिया-यूरिया प्रोजेक्ट की भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए बहुत ही खास दिन है. नामरूप और डिब्रूगढ़ के लोग लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हो रहा है. यह प्रोजेक्ट इस इलाके में औद्योगिक विकास का नया अध्याय शुरू करेगा.

प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ जाने से पहले गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि लोग महसूस कर रहे हैं कि असम ने विकास की नई रफ्तार पकड़ ली है और यह तो बस शुरुआत है.

Dec 21, 2025, 12:50 PM (4 घंटे में)

राजस्थान सहित उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का असर, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी

Posted by :- Sandeep kumar

पश्चिमी विक्षोभ व कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बाद से दिल्ली राजस्थान सहित उत्तर भारत के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है. रविवार की सुबह सर्द सुबह दर्ज की गई. दोपहर तक घने कोहरे की चादर नजर आई. खराब मौसम के कारण हवाई यातायात के साथ रेल और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ. दिल्ली से राजस्थान की तरफ आने वाली 20 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से संचालित हुई, तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे सहित सभी हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. वाहन चालकों को सुबह के समय लाइट जलानी पड़ी. इस सीजन का सबसे घना कोहरा रविवार को नजर आया.

Dec 21, 2025, 12:01 PM (3 घंटे में)

उधम सिंह नगर में कड़ाके की ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त, लोग अलाव का ले रहे सहारा

Posted by :- Sandeep kumar

जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी ने अपना कहर बरपाया हुआ है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोंगो का जीना मुश्किल कर दिया है. इस कपकपाती ठंड में निर्धन लोगो का जीवन संकट में पड़ गया है. जिले में लगातार पड़ रही ठण्ड ने लोंगो का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. जिसको लेकर लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हैं. वहीं सड़को पर दौड़ते वाहनों की गति धीमी पड़ गयी है. दिन में ही लाइट जला कर चलने पर मजबूर हैं. लगातार पड़ रहे कोहरे ने लोंगो की जिंदगी को जमा कर रख दिया है, जोकि लोगो का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है.   

Dec 21, 2025, 11:36 AM (3 घंटे में)

कानपुर में नगर निगम ने गोवंश की ठंड से सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए

Posted by :- prachi

कानपुर में सर्दी के तेज प्रभाव को देखते हुए नगर निगम ने शहर की गोशालाओं और नंदीशालाओं में गोवंश की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. पहली बार गायों को भगवा रंग के काउ-कोट पहनाए गए हैं, साथ ही शेडों को तिरपाल से ढककर ठंडी हवा से बचाया जा रहा है. गोशालाओं में दिन-रात अलाव जलाए जा रहे हैं और गो-काष्ठ का उपयोग भी किया जा रहा है. किशनपुर स्थित कान्हा गोशाला में बछड़ों के लिए अलग शेड बनाया गया है, जिसमें उनका चारा, पानी और अलाव की विशेष व्यवस्था की गई है. गोवंश को प्रतिदिन पौष्टिक आहार दिया जा रहा है. सर्दी में बीमार पड़ने वाले गोवंश की देखभाल के लिए नगर निगम ने पशु चिकित्सकों की तैनाती की है, जो रोजाना स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे. नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने कहा है कि गोवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Dec 21, 2025, 10:50 AM (2 घंटे में)

डिब्रूगढ़ में बनेगा नया यूरिया कारखाना, किसानों को मिलेगा फायदा

Posted by :- prachi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में 10,600 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अमोनिया-यूरिया खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. इस नए कारखाने से पूरे इलाके में किसानों को खाद आसानी से मिलेगी और खेती को फायदा होगा. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे हैं. इस दौरान वह राज्य में करीब 15,600 करोड़ रुपये की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यह दौरा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब तीन महीने पहले हो रहा है. अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नामरूप में बनने वाले नए खाद कारखाने की आधारशिला रखेंगे. यह कारखाना पहले से मौजूद ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइज़र कॉरपोरेशन लिमिटेड (BVFCL) के परिसर में ही बनाया जाएगा. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में दी गई है.

Dec 21, 2025, 9:54 AM (एक घंटा में)

लेह में हुई इस मौसम की पहली बर्फबारी

Posted by :- prachi

लेह में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. यह बर्फबारी 25 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच हुई, जिससे ज़्यादा टूरिस्ट आने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में इस इलाके में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
 

Dec 21, 2025, 9:37 AM (एक घंटा में)

सोनमर्ग में ताजा बर्फबारी, बढ़ी ठंड

Posted by :- prachi

सोनमर्ग में ताज़ा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. ठंड बढ़ गई है.
 

Dec 21, 2025, 9:03 AM (24 मिनट में)

नकली कीटनाशक बनाने और बेचने वालों के खिलाफ बनेगा सख्त कानून

Posted by :- prachi

शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम नकली कीटनाशक बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून बना रहे हैं, और ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हम एक बीज अधिनियम भी ला रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज मिलें जिनसे ज़्यादा उत्पादन हो और जो सही कीमतों पर उपलब्ध हों.

Dec 21, 2025, 8:55 AM (16 मिनट में)

इन इलाकों में अभी और गिरेगा पारा, बर्फबाड़ी का अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और बर्फबारी का दौर तेज होने वाला है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत तक अगले कुछ दिनों में मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी रह सकती है. खासतौर पर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा और ठंडे दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. मौसम विभाग ने कई इलाकों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है. इतना ही नहीं कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के भी चांस बन रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: LINK